आईफोन, आईपैड और मैक यूजर्स हो जाएं सावधान, साइबर हमले का हो सकते हैं शिकार
ऐपल के ऑपरेटिंग सिस्टम में खामी का पता चला है, जो कंपनी के आईफोन 14, आईफोन 13, आईपैड, मैक और सहित अन्य डिवाइसों के लिए जोखिम पैदा कर सकती है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने हाल ही में खुलासा किया कि iOS, आईपैडOS और मैकOS में ऐसी खामियां हैं, जो साइबर हमलावरों को संवेदनशील जानकारी तक पहुंच देती हैं। CERT-In के अनुसार, CVE-2023- 23514, CVE-2023-23522 और CVE-2023-23529 खामियां मैकOS, iOS और आईपैडOS को प्रभावित करती हैं।
इन उपकरणों को है खतरा
CERT-In के अनुसार, प्रभावित उपकरणों की सूची में आईफोन 8 और उसके बाद के सभी मॉडल, तीसरे जनरेशन के आईपैड एयर और बाद के सभी मॉडल, पांचवे जनरेशन का आईपैड और बाद के सभी मॉडल, पांचवे जनरेशन के आईपैड मिनी और बाद के सभी मॉडल। इसके अतिरिक्त आईपैड प्रो के सभी मॉडल शामिल हैं। ऐपल उपकरणों को सबसे सुरक्षित माना जाता है। हालांकि, इस रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि दुनिया में कोई भी उपकरण पूरी तरह सुरक्षित नहीं है।