Page Loader
फिलिप्स ने लॉन्च किया फ्रेश एयर मास्क, एयर प्यूरिफायर की तरह भी करेगा काम
फिलिप्स का फ्रेश एयर मास्क अमेजन से खरीदा जा सकता है।

फिलिप्स ने लॉन्च किया फ्रेश एयर मास्क, एयर प्यूरिफायर की तरह भी करेगा काम

Aug 23, 2021
05:33 pm

क्या है खबर?

हेल्थ टेक कंपनी रॉयल फिलिप्स की ओर से भारत में इनोवेटिव फ्रेश एयर मास्क लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस आरामदायक मास्क में सांस लेने में दिक्कत नहीं होगी और बेहतरीन डिजाइन के साथ दमदार फिल्टरेशन परफॉर्मेंस भी पहनने वाले को मिलेगी। फिलिप्स फ्रेश एयर मास्क यूजर्स को तेजी से बढ़ रहे वायु प्रदूषण से बचाने का दावा करता है। अमेजन पर उपलब्ध इस मास्क की कीमत भारत में 6,990 रुपये रखी गई है।

लॉन्च

रोजमर्रा की जिंदगी में प्रदूषण से बचाव

फिलिप्स इंडिया सबकॉन्टिनेंट के पर्सनल हेल्थ हेड विद्युत कौल ने नए लॉन्च को लेकर कहा, "वायु प्रदूषण से जुड़ा खतरा वास्तविक है और स्थिति साल-दर-साल गंभीर होती जा रही है।" उन्होंने कहा, "हम प्रदूषण कम करने के अपने दूरगामी लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं, साथ ही खुद को रोज हमारी जिंदगी पर पड़ने वाले इसके प्रभावों से बचाए रखना भी जरूरी है, जिसके लिए कंपनी नया मास्क लेकर आई है।"

मास्क

ऐसे काम करेगा फिलिप्स फ्रेश एयर मास्क

फिलिप्स के नए मास्क में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट फ्रेश एयर फैन दिया गया है और यह एयर फ्लुइड डायनमिक डिजाइन के साथ आता है। इस मास्क की एयर वेंटिलेशन परफॉर्मेंस के साथ मास्क के पीछे नमी, तापमान और कार्बनडाईऑक्साइड लेवल कम हो जाता है। इस तरह यूजर फ्रेश, ड्राई और ठंडी हवा में सांस ले पाते हैं और उन्हें आरामदायक अनुभव मिलता है। कंपनी नया मास्क दो कलर ऑप्शंस के साथ लेकर आई है।

फिल्टर

चार लेयर वाला फिल्टरेशन देता है मास्क

फ्रेश एयर मास्क में खास फिल्टरेशन सिस्टम दिया गया है, जिसके चलते प्रदूषण से सुरक्षा मिलती है। चार लेयर वाले हाई-फिल्टरेशन और नॉन-वाल्व फिल्टरेशन सिस्टम के साथ आने वाले इस मास्क में टू-वे फिल्टरेशन मिलता है। इस तरह सांस अंदर खींचने और बाहर छोड़ने दोनों स्थितियों में हवा फिल्टर से होकर गुजरती है। मास्क में एयर मेश और 3D लेजर कटिंग से तैयार किया गया रियूजेबल कवर भी दिया गया है।

फैन

फिल्टर के साथ एडवांस फैन मॉड्यूल भी

मास्क में एक फैन मॉड्यूल इस तरह डिजाइन किया गया है, जिससे पहनने वाले की ओर से छोड़ी गई हवा का असर आसपास मौजूद लोगों पर ना पड़े। फैन मॉड्यूल के साथ फिल्टरेशन मिलता रहे, इसके लिए करीब 40 घंटे पहनने के बाद फिल्टर बदलने की सलाह कंपनी की ओर से दी गई है। अगर मास्क बार-बार नहीं पहना जा रहा है, तो यूजर्स से हर दो सप्ताह में कम से कम एक बार फिल्टर बदलने को कहा गया है।

जानकारी

सिंगल चार्जिंग पर इतना बैकअप देगा फैन

मूविंग फैन मॉड्यूल होने के चलते फिलिप्स के इस मास्क को चार्ज भी करना होगा। फैन मॉड्यूल के पास मिलने वाले चार्जिंग पोर्ट से फुल चार्ज करने के बाद यह 2 से 3.5 घंटे तक का बैकअप दे सकता है।