
ओप्पो जल्द ही भारत में दो और टैबलेट करेगी लॉन्च, लीक हुई जानकारी
क्या है खबर?
ओप्पो पैड एयर टैबलेट के बाद कंपनी अब दो और नए टैबलेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह जानकारी एक टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने दी है। माना जा रहा है कि इनमें से एक मिड-रेंज टैबलेट के रूप में लॉन्च हो सकता है।
मिड रेंज ओप्पो पैड चीनी मॉडल की तरह हो सकता है, जिसे मार्च में लॉन्च किया गया था। इसमें 11 इंच की डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 870 SoC दिया गया था।
जानकारी
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने आगामी टैबलेट की दी जानकारी
टिप्स्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने ट्विटर पर एक ओप्पो टैबलेट को लेकर जानकारी शेयर की है। ट्वीट के मुताबिक, ओप्पो कंपनी भारत में दो और टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर सकती है। टैबलेट में से एक मिड रेंज बजट तो दूसरा उससे महंगा हो सकता है।
फिलहाल टिप्स्टर ने इन टैबलेट्स के स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से भी आगामी टैबलेट को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है।
स्पेसिफिकेशन
ओप्पो टैबलेट के संभावित स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के मिड रेंज टैबलेट में 11 इंच की LCD डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा डिस्प्ले का रेजोल्युशन 2,560x1,600 पिक्सल होगा।
यह टैबलेट क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 11 आधारित कलरOS 12 पर काम करेगा।
टैबलेट का डाइमेंशन 252.20x163.80x7.00mm हो सकता है।
कैमरा
ओप्पो पैड में हो सकता है 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
ओप्पो टैबल में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा का सपोर्ट हो सकता है।
इसमें 8,360mAh की बैटरी हो सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसमें नॉन-रिमूवेबल बैटरी होगी।
कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो टैबलेट में USB टाइप-C और वाई-फाई 802.11 A/B/G/N/AC शामिल होगा।
चीन में ओप्पो पैड की कीमत CNY 2,299 (लगभग 27,000 रुपये) है।
जानकारी
ओप्पो पैड एयर की कीमत और स्पेसिफिकेशन
ओप्पो पैड एयर में कंपनी ने 10.36 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी है, जिसका रिफ्रेट 60Hz है। टैबलेट में स्नेपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर है, जिसे 6GB तक और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
टैबलेट में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा है, जो आठ मेगापिक्सल का है और फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का है।
टैबलेट के बेस वेरिएंट 4GB+64GB की कीमत 16,999 रुपये है और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ओप्पो ने साल 2008 में मोबाइल फोन बाजार में प्रवेश किया था। इसके बाद जून 2012 में कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था, इस स्मार्टफोन का नाम U701 Ulike है और अब कंपनी का पहला टैबलेट भारत में लॉन्च हुआ है।