ओप्पो रेनो 8 सीरीज 23 मई को होगी लॉन्च, स्पेसिफिकेशंस भी आए सामने
क्या है खबर?
ओप्पो कंपनी 23 मई को अपनी नई सीरीज ओप्पो रेनो 8 को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में ओप्पो रेनो 8, ओप्पो रेनो 8 प्रो और ओप्पो रेनो 8SE स्मार्टफोन शामिल है।
इसके अलावा ओप्पो रेनो 8 लाइट भी सीरीज का हिस्सा हो सकता है।
लीक के मुताबिक, इस सीरीज में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है, जो 20 मई को लॉन्च होने वाला है। यह जानकारी पिछली लीक्स में भी सामने आई थी।
#1
ओप्पो रेनो 8 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
लीक के मुताबिक, ओप्पो रेनो 8 स्मार्टफोन में 6.62 इंच की फुल HD+ E4 OLED डिस्प्ले होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है।
यह स्मार्टफोन लेटेस्ट प्रोसेसर स्नेपड्रैगन 7 Gen 1 SoC द्वारा संचालित होने के बारे में बताया जा रहा है, जो 20 मई को लॉन्च होगा।
इसके अलावा, रेनो 8 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
#2
ओप्पो रेनो 8 प्रो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
लीक के मुताबिक, ओप्पो रेनो 8 प्रो स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी।
इस स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 मैक्स SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है।
फोन में पावर की बात करें तो की तरफ से 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी
#3
ओप्पो रेनो 8 SE स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
लीक के मुताबिक, ओप्पो रेनो 8 SE स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले हो सकती है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 SoC द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे 8GB तक की रैम के साथ जोड़ा जा सकता है।
स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप हो सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इस फोन में भी 4,500mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
#4
ओप्पो रेनो 8 लाइट स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
लीक के मुताबिक, ओप्पो रेन 8 लाइट स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है।
फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है।
इस फोन में भी पीछे की तरफ से तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 64 मेंगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इस फोन की फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी शामिल है।
कीमत
ओप्पो रेनो 8 सीरीज की कीमत
ओप्पो रेनो 8 सीरीज की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता की स्पष्ट जानकारी लॉन्चिंग के दौरान सामने आएगी। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 30,000 रुपये तक हो सकती है।
ओप्पो रेनो 8 सीरीज में रेनो 8, रेनो 8 प्रो, रेनो 8 प्रो प्लस स्मार्टफोन्स आ सकते हैं। चीन में लॉन्च करने के बाद इन तीनों स्मार्टफोन्स को कंपनी वैश्विक बाजार में पेश कर सकती है।
बता दें कि ओप्पो रेनो 7 की फ्लिपकार्ट पर कीमत 28,999 रुपये है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
भारत में हर तीन सेकेंड मे ओप्पो कंपनी अपने एक स्मार्टफोन का उत्पादन करती है। इस कंपनी का प्लांट ग्रेटर नोएडा में स्थित है जो 110 एकड़ में फैला हुआ है। यह एक महीने में 60 लाख से भी ज्यादा स्मार्टफोन तैयार करती है।