ऊपर की ओर कैमरा लेंस वाला फोन लाएगी ओप्पो, दिए होंगे दो प्रिज्म
ओप्पो अपने स्मार्टफोन्स में ढेरों इनोवेशंस करती है और अनोखे डिजाइन्स के साथ फोन लाती रहती है। ओप्पो के नए फोन का कैमरा अनोखा होने वाला है, क्योंकि इसमें कैमरा सेंसर फ्रंट या रियर पैनल की ओर नहीं बल्कि ऊपर की ओर होगा। LetsGoDigital की रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो ने एक स्मार्टफोन का पेटेंट फाइल किया है और इसके पॉप-अप कैमरा में प्रिज्म दिए जाएंगे। ओप्पो पहले भी प्रिज्म वाला पेरीस्कोप पॉप-अप कैमरा ओप्पो फाइंड X2 में दे चुकी है।
कैमरा मॉड्यूल में होगा 'मूविंग मिरर'
नए ओप्पो पेटेंट में दिखा कैमरा सिस्टम काफी अलग है क्योंकि इसमें कैमरा सेंसर ऊपर की ओर होगा। पेटेंट में दिखे फोन में दिया गया प्रिज्म कैमरा सिस्टम पॉप-अप मॉड्यूल में मिलेगा और इसमें मूविंग मिरर दिया जाएगा। ओप्पो का पेटेंट वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल पॉपर्टी ऑफिस में अक्टूबर, 2020 में पोस्ट किया गया था और इसमें ड्यूल कैमरा पॉप-अप हाउसिंग दिख रही है। इससे पहले वीवो V17 प्रो में ऐसा पॉप-अप कैमरा डिजाइन देखने को मिल चुका है।
यूजर को नहीं दिखेगा कैमरा सेंसर
पेटेंट से सामने आया है कि ओप्पो के नए फोन से पॉप-अप होने वाले मॉड्यूल में कोई कैमरा सेंसर यूजर्स को नहीं दिखेगा। इस फोन के कैमरा सेंसर फोन के अंदर होंगे और ऊपर की ओर पॉइंट कर रहे होंगे। दरअसल, कैमरा मॉड्यूल मिरर की मदद से प्रिज्म में दिख रहे इमेज को रिफ्लेटक्ट और कैप्चर करेगा। इसमें दिए गए प्रिज्म और मिरर भी ऊपर-नीचे मूव करेंगे, जिससे बेहतर इमेज क्लिक की जा सके।
एक मॉड्यूल में प्राइमरी और सेल्फी कैमरे
पेटेंट में दिखे ओप्पो फोन का पॉप-अप मॉड्यूल फ्रंट कैमरा और प्राइमरी कैमरा दोनों का काम करेगा। यानी कि फोन के अंदर दिए गए सेंसर्स की मदद से ही यूजर्स सेल्फी और प्राइमरी फोटो दोनों कैप्चर कर पाएंगे। रेंडर्स से सामने आया है कि डिवाइस के अंदर मिलने वाले दों सेंसर्स में से एक अल्ट्रा-वाइड और दूसरा प्राइमरी कैमरा होगा। अगर ऐसा होता है तो फोन का रियर पैनल पूरी तरह क्लीन होगा।
क्लिक कर पाएंगे 360 डिग्री फोटो
नए ओप्पो फोन से यूजर्स आसानी से 360 डिग्री फोटो क्लिक कर पाएंगे। पेटेंट में बताया गया है कि खास कैमरा मकैनिज्म से जुड़े कुछ सॉफ्टवेयर रिलेडेट फीचर्स भी फोन में शामिल किए जाएंगे, जो स्टैंडर्ड और सेल्फी मोड में स्विच करने का ऑप्शन देंगे।