ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप के साथ नई वॉच और टैबलेट भी लॉन्च कर सकती है कंपनी
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो इस महीने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप को लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ ओप्पो पैड एयर 2 टैबलेट और ओप्पो वॉच 5 सीरीज को भी लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले फाइंड N3 फ्लिप के स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। फिलहाल ओप्पो ने लॉन्च इवेंट की तारीख और समय को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।
ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप के संभावित फीचर्स
लीक के अनुसार, ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.8 इंच की इनर और 3.26 इंच की आउटर डिस्प्ले मिल सकती है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 या मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट से लैस हो सकता है। इसके रियर पैक पर 3 कैमरे होंगे, जिसमें 64MP का एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। हैंडसेट की बैटरी वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ 50W वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट कर सकती है।
ओप्पो वॉच 5 और पैड एयर 2 टैबलेट के संभावित फीचर्स
ओप्पो वॉच 5 सीरीज की स्मार्टवॉच में घुमावदार किनारे वाली AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टवॉच सीरीज में 2 मॉडल (वॉच 5 और वॉच 5 प्रो) शामिल होंगे और दोनों सफेद और काले कार्बन फाइबर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। वॉच 5 में 570mAh की बैटरी होगी और यह e-सिम भी सपोर्ट करेगी। ओप्पो पैड एयर 2 टैबलेट में 8,000mAh की बैटरी होगी और यह 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इसके बाकी स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं।