फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री 2025 तक 35 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में आने वाले कुछ सालों में अल्ट्रा प्रीमियम सेगमेंट में फोल्डेबल स्मार्टफोन की बाजार हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, भारत में 45,000 रुपये के सेगमेंट में आने वाले स्मार्टफोन की बाजार हिस्सेदारी 2025 तक 4 गुना से अधिक बढ़कर 35 प्रतिशत होने की उम्मीद है।
मार्केट रिसर्च फर्म ने कहा कि 2023 की पहली छमाही में फोल्डेबल मोबाइल की बाजार हिस्सेदारी लगभग 8 प्रतिशत रही।
अनुमान
इस साल 6 लाख से अधिक फोल्डेबल स्मार्टफोन बिकने का है अनुमान
मार्केट रिसर्च फर्म टेकार्क के अनुमान के अनुसार, फोल्डेबल (फ्लिप सहित) स्मार्टफोन 2023 के कुल स्मार्टफोन राजस्व में 1.8 प्रतिशत से अधिक का योगदान देंगे।
अनुमान है कि भारत में 2023 के दौरान 6.35 लाख से अधिक फोल्डेबल स्मार्टफोन बेचे जाएंगे।
सैमसंग भारत में ही अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाने की तैयारी कर रही है, जिससे फोल्डेबल स्मार्टफोन बिक्री को घरेलू बाजार में और अधिक बढ़त मिलेगी।
अन्य कम्पनियां भी तेजी से भारतीय बाजार में फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं।