ओप्पो ढेरों नए फीचर्स के साथ लाई कलरOS 12, इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा अपडेट
चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने अपनी सॉफ्टवेयर स्किन का लेटेस्ट वर्जन कलरOS 12 अनाउंस कर दिया है। कलरOS 12 कंपनी की लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन एंड्रॉयड 12 पर आधारित कस्टम सॉफ्टवेयर स्किन है। ओप्पो के नए डिवाइसेज को कलरOS 12 के साथ ढेरों फीचर्स दिए जाएंगे, जिनकी जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है। नए अपडेट का बीटा वर्जन इसी साल रोलआउट होना शुरू होगा और अगले साल तक फाइनल अपडेट मिलता रहेगा।
कलरOS 12 की टेस्टिंग शुरू कर सकते हैं यूजर्स
ओप्पो ने घोषणा की है कि चुनिंदा स्मार्टफोन यूजर्स को उनके डिवाइसेज में कलरOS 12 का बीटा वर्जन मिलना शुरू हो गया है और वे अभी से इसकी टेस्टिंग शुरू कर सकते हैं। इन यूजर्स को बाकियों से पहले नए फीचर्स की टेस्टिंग का मौका मिलेगा और बदले में इनसे जुड़ी बग रिपोर्ट्स और फीडबैक कंपनी को देना होगा। कंपनी की मानें तो नया अपडेट बेहतर यूजर्स इंटरफेस के अलावा स्मूद परफॉर्मेंस और नए प्रोडक्टिविटी फीचर्स लेकर आएगा।
वॉलपेपर आधारित मैटीरियल यू थीम्स
कलरOS 12 में भी एंड्रॉयड 12 में शामिल किए गए कई स्टॉक फीचर शामिल हैं, जिनमें वॉलपेपर बेस्ड मैटीरियल यू थीम्स भी शामिल हैं। इसके अलावा नई स्किन 3D आइकन्स और नए एनिमेशंस भी लेकर आई है। ओप्पो अपने यूजर्स को उनका एनिमेटेड अवतार बनाने का विकल्प भी 'ओमोजी' के साथ देने वाली है। ओमोजी फीचर यूजर्स के फेसियल डाटा और एल्गोरिद्म का इस्तेमाल करेगा और कंपनी का मानें तो यह डाटा डिवाइस में ही प्रोसेस किया जाएगा।
बेहतर प्राइवेसी और सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे
ओप्पो ने कहा है कि नई कस्टम स्किन के साथ यूजर्स को एंड्रॉयड 12 के प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं। नए प्राइवेसी डैशबोर्ड के साथ यूजर्स एकसाथ अलग-अलग ऐप्स की परमिशंस मैनेज कर पाएंगे और उनमें बदलाव कर सकेंगे। माइक्रोफोन और कैमरा इंडिकेटर्स के साथ किसी भी ऐप के इन्हें ऐक्सेस करते ही यूजर्स को पता चल जाएगा। वहीं, अप्रॉक्सिमेट लोकेशन शेयरिंग का विकल्प भी यूजर्स को दिया गया है।
अपने डिवाइस को PC से कनेक्ट करने का विकल्प
कलरOS 12 के साथ यूजर्स के लिए PC कनेक्ट का सपोर्ट भी शामिल किया गया है, जिसके साथ यूजर्स को उनका डिवाइस आसानी से PC से कनेक्ट करने का विकल्प मिलेगा। इस तरह यूजर्स ना सिर्फ अपने डिवाइस के नोटिफिकेशंस देख पाएंगे बल्कि केवल ड्रैग कर अपनी फाइल्स भी एक से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को साइडबार की मदद से ट्रांसलेशन का आसान विकल्प दिया जाएगा।
इन डिवाइसेज को मिलेगा नया अपडेट
ओप्पो ने बताया है कि सबसे पहले फाइंड X3 प्रो 5G को अक्टूबर में यह अपडेट मिलेगा। फाइंड X2 और रेनो 6 सीरीज को नवंबर और रेनो 5 प्रो 5G, F19 प्रो+ और A74 5G को दिसंबर में यह अपडेट दिया जाएगा। इसके अलावा रेनो 10X जूम, रेनो 3 प्रो, रेनो 4 प्रो और बाकी F-सीरीज और A-सीरीज के डिवाइसेज को अगले साल 2022 में कलरOS 12 का अपडेट मिलना शुरू होगा।