Page Loader
ओप्पो A17k स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 11,000 रुपये से भी कम
ओप्पो A17k की मोटाई 8.29mm और वजन 189 ग्राम है (तस्वीरः ओप्पो)

ओप्पो A17k स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 11,000 रुपये से भी कम

Oct 19, 2022
01:14 pm

क्या है खबर?

ओप्पो कंपनी ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन ओप्पो A17k पेश किया है। खासियत की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 7GB तक वर्चुअल रैम और 5,000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। फोन के 3GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है, जो ब्रांड के ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइए इसके अन्य फीचर्स जानें।

न्यूजबाइट्स प्लस

बजट सेगमेंट में मजबूत पकड़ बना रही ओप्पो कंपनी

भारतीय मोबाइल मार्केट के बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगेंट में पकड़ बनाने के लिए कंपनी लगातार कम कीमत वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। नए लॉन्च किए गए ओप्पो A17k में नया डिजाइन और बेहतर फीचर दिए गए हैं ताकि ग्राहकों को यह फोन जल्दी पसंद आ जाए। इस स्मार्टफोन का मुकाबला रियलमी C35, रेडमी 10 प्राइम, रियलमी नारजो 50, रेडमी A1 के साथ-साथ मोटो E32 से है।

डिजाइन और डिस्प्ले

फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है LCD डिस्प्ले

ओप्पो A17k में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन, मोटे बॉटम बेजल और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। इसके साथ यह बेसिक स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग के साथ आता है। पीछे की तरफ इसमें एक गोलाकार कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में 6.56 इंच की HD+ IPS LCD दी गई है, जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा डिस्प्ले 600 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। यह स्मार्टफोन गोल्ड के साथ-साथ नेवी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

जानकारी

फोन के फ्रंट में है पांच मेगापिक्सल का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए ओप्पो A17k में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें आठ मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

इंटरनल

7GB तक की रैम ऑफर करता है यह फोन

ओप्पो A17k स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 4GB की वर्चुअल रैम और 256GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलती है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित कलरOS 12.1 पर काम करता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ, GPS, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।

जानकारी

ओप्पो A17k की कीमत और उपलब्धता

ओप्पो A17k सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 3GB+64GB में आता है, जिसकी कीमत 10,499 रुपये तय की गई है। यह स्मार्टफोन ब्रांड के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और पार्टनर ऑफलाइन पार्टनर्स के माध्यम से भारत में उपलब्ध है।