
भारत में वीवो ने लॉन्च किया वीवो Y01 स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
वीवो कंपनी ने भारत में अपना नया लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो Y01 लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम है।
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच की HD+ हैलो फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन को मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।
बजट सेगमेंट में इस फोन की टक्कर रियलमी नार्जो 30A और रेडमी 10A से हो सकती है।
डिस्प्ले
वीवो Y01 में है 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले
वीवो Y01 स्मार्टफोन में 6.51 इंच की HD+ हैलो फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है, जो आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आती है। डिस्प्ले को एक प्लास्टिक से लपेटा गया है, जिसे उसकी मोटाई 8.28mm हो जाती है।
फोन में 5,000mah की बैटरी दी गई है, जिसे 10W की रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। दावा है कि यह स्मार्टफोन बिना किसी रुकावट के घंटों काम कर सकता है।
प्रोसेसर
हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर का इस्तेमाल
इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में मल्टी टर्बो 3.0 भी उपलबध कराया गया है। स्मार्टफोन को फनटच OS 11.1 मिलता है, जो एंड्रॉयड 11 पर आधारित है।
फोन में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में ट्रिपल कार्ड स्लॉट मिलता है, जिसमें दो सिम कार्ड और एक मेमेरी कार्ड लगाने की जगह है।
कैमरा
वीवो Y01 स्मार्टफोन में है आठ मेगापिक्सल का कैमरा
वीवो Y01 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा सेटअप है, जो आठ मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ फेस ब्यूटी जैसे कई सारे मोड्स शामिल किए गए हैं।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0 और माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है।
इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
कीमत
जानें भारत में वीवो Y01 स्मार्टफोन की कीमत
भारतीय बाजार में वीवो Y01 स्मार्टफोन को 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन आपको वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे।
कंपनी की तरफ यह स्मार्टफोन दो रंगों- एलिगेंट ब्लैक और सेफायर ब्लू में उपलब्ध होगा।
रियलमी नार्जो 30A 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है और रेडमी 10A 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,200 रुपये है।
क्या आप जानते हैं?
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
वीवो कंपनी का यह स्मार्टफोन मेड इन इंडिया है, जिसे ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट में बनाया गया है। इस कंपनी में करीब 10,000 लोग काम करते हैं। वीवो के इस फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता करीब 3.4 करोड़ है।