7,000 से कम कीमत में रेडमी A1 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
रेडमी कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी A1 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 7,000 रुपये से भी कम रखी है। यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ आता है और यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर से लैस है। इसमें पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसका प्राइमरी कैमरा आठ मेगापिक्सल का है। पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। आइए जानें, फोन की खासियत क्या है।
रेडमी A1 स्मार्टफोन में है 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले
रेडमी A1 स्मार्टफोन में 6.52 इंच की HD+ स्क्रैच मुक्त डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1,600x720 पिक्सल, टच सैंपलिंग रेट 120Hz और ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले में 400 निट्स पीक ब्राइटनेस और NTSC कलर सरगम का 70 फीसद तक का कवरेज प्रदान करता है। यह फोन हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली समेत 20 से अधिक विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं का समर्थन करता है।
रेडमी A1 में है आठ मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रेडमी A1 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें AI सपोर्टेड आठ मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
मीडियाटेक हेलियो A22 प्रोसेसर से लैस है रेडमी A1 स्मार्टफोन
रेडमी A1 में मीडियाटेक हेलियो A22 प्रोसेसर दिया गया है, जो 2GB LPDDR4X रैम और 32GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जुड़ा है। ग्राफिक्स के लिए फोन में IMG PowerVR का इस्तेमाल हुआ है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G/3G/2G, VoLTE HD कॉलिंग, ब्लूटूथ 5.0, WI-FI और 3.5mm का एक हैडफोन जैक शामिल है।
भारत में क्या है रेडमी A1 स्मार्टफोन की कीमत
कंपनी रेडमी A1 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। फोन 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत 6,499 रुपये है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन क्लासिक ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट ब्लू में उपलब्ध है। फोन को कंपनी की वेबसाइट के अलावा Mi होम स्टोर्स, शाओमी के रिटेल पार्टनर्स और अमेजन के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 9 सितंबर को शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
रेडमी A1 के अलावा कंपनी ने भारत में रेडमी 11 प्राइम स्मार्टफोन का 5G और 4G वेरिएंट भी लॉन्च किया है। रेडमी 11 प्राइम 4G स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 12,999 रुपये तो रेडमी 11 प्राइम 5G की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है।