भारत में ओप्पो A17 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ओप्पो कंपनी ने भारत में अपना नवीनतम बजट स्मार्टफोन ओप्पो A17 पेश किया है। खासियत की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8GB तक रैम और 5,000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। फोन के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है, जो ब्रांड के ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।
मिड-रेंज स्मार्टफोन में नई तकनीक को शामिल करने की कोशिश कर रहा ओप्पो
ओप्पो अपने बजट और कुछ मिड-रेंज स्मार्टफोन में नई तकनीक को शामिल करने का प्रयास कर रहा है। हालांकि, लॉन्च किए गए ओप्पो A17 के रियर कैमरा मॉड्यूल की डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया है, लेकिन फिर भी यह हाल ही में पेश हुए ओप्पो A77 और A57 मॉडल पर मौजूद स्पेसिफिकेशन को बरकरार रखता है। बता दें, दो हफ्ते पहले इस स्मार्टफोन को मलेशिया में लॉन्च किया गया था।
फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है LCD डिस्प्ले
ओप्पो A17 में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन, मोटे बॉटम बेजल और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर के साथ IPX4-रेट वाटर-रेसिस्टेंट बॉडी दी गई है। पीछे की तरफ इसमें दो गोलाकार कैमरा सेटअप हैं। इस डिवाइस में 6.56 इंच की HD+ (720x1612 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और 100 फीसदी DCI-P3 कलर सरगम का सपोर्ट दिया गया है। इसे सनलाइट ऑरेंज और मिडनाइट ब्लैक कलर में पेश किया गया है।
ओप्पो A17 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
ओप्पो A17 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया गया है। इसमें (f/1.8) 50 मेगापिकसल का प्राइमरी कैमरा और (f/2.8) दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में पांच मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
8GB तक की रैम ऑफर करता है यह फोन
ओप्पो A17 में मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 4GB की वर्चुअल रैम और 256GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलती है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित कलरOS 12.1 पर काम करता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ, GPS, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
ओप्पो A17 की कीमत और उपलब्धता
ओप्पो A17 सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 4GB+64GB में आता है, जिसकी कीमत 12,499 रुपये तय की गई है। यह स्मार्टफोन ब्रांड के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और पार्टनर ऑफलाइन पार्टनर्स के माध्यम से भारत में उपलब्ध है।