ओपेरा ने लॉन्च किया नया वेब ब्राउजर 'ओपेरा एयर', मानसिक स्वास्थ्य फीचर्स हैं शामिल
क्या है खबर?
ओपेरा ने 'ओपेरा एयर' नामक नया वेब ब्राउजर लॉन्च किया है, जो मानसिक स्वास्थ्य और माइंडफुलनेस पर ध्यान केंद्रित करता है।
इस ब्राउजर में ब्रेक रिमाइंडर, श्वास व्यायाम, ब्रीदिंग एक्सरसाइज, और बाइनॉरल बीट्स जैसी सुविधाएं हैं, जो यूजर्स को फोकस बनाए रखने और तनाव कम करने में मदद करती हैं।
यह ब्राउजर खास तौर पर ऑनलाइन काम करते वक्त मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि लोग अपने काम में बेहतर तरीके से ध्यान लगा सकें।
फीचर्स
फोकस बढ़ाने के लिए ब्रेक रिमाइंडर और बूस्ट फीचर्स
ओपेरा एयर में एक साइडबार है, जिसमें ब्रेक रिमाइंडर और बूस्ट फीचर हैं।
ब्रेक रिमाइंडर यूजर्स को लंबे समय तक काम करने के बाद आराम करने का याद दिलाता है। इसमें श्वास व्यायाम, गर्दन का खिंचाव और ध्यान की गतिविधियां होती हैं, जिन्हें लोग अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं।
बूस्ट फीचर संगीत और ध्वनियों का इस्तेमाल करता है, जिससे ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है और मानसिक शांति मिलती है।
माइंडफुलनेस
माइंडफुलनेस के लिए नया ब्राउजर
ओपेरा ने ओपेरा एयर को अलग ब्राउजर के रूप में लॉन्च किया है, ताकि वह माइंडफुलनेस और मानसिक शांति को बढ़ावा दे सके।
इस ब्राउजर में सरल डिजाइन और मानसिक स्वास्थ्य के लिए टूल्स दिए गए हैं, जो लोगों को मानसिक शांति और संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं।
ओपेरा का उद्देश्य था कि वह एक ऐसा ब्राउजर बनाए, जो काम करने के साथ-साथ यूजर्स की मानसिक स्थिति को भी बेहतर बनाए।