OpenAI अगले महीने बेंगलुरु में आयोजित करेगी कार्यक्रम, AI सुरक्षा पर होगी बातचीत
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अगले महीने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। इसमें भारतीय डेवलपर्स को बुलाकर उनसे AI सुरक्षा के मुद्दों पर बात की जाएगी।
कंपनी की ग्लोबल अफेयर्स की उप प्रमुख अन्ना मकंजु ने बताया कि इस कार्यक्रम में OpenAI में इंजीनियरिंग के उपाध्यक्ष श्रीनिवास नारायणन हिस्सा लेंगे।
कंपनी की योजना सबसे मुश्किल सुरक्षा चुनौतियों के बारे में भारतीय डेवलपर्स से बातचीत करना है।
बयान
भारत की भूमिका अहम- मकंजु
दिल्ली में जारी GPAI समिट में बोलते हुए मकंजु ने कहा कि भारत में खूब प्रतिभा और असाधारण टेक्नोलॉजी बिजनेस है और यह देश वैश्विक स्तर पर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
AI के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय संस्था की जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सबसे शक्तिशाली टेक्नोलॉजी सुरक्षित रहे और इसका फायदा सभी लोगों को बराबर मिल सके। AI के लिए गवर्नेंस मॉडल बनाने की जरूरत है।
OpenAI
पिछले महीने हुई थी OpenAI की पहली डेवलपर कॉन्फ्रेंस
OpenAI ने पिछले महीने अपनी पहली डेवलपर कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इस कॉन्फ्रेंस की सबसे बड़ी घोषणा ChatGPT 4 टर्बो रही, जो कंपनी का नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल है।
बता दें कि पिछले कुछ समय से OpenAI लगातार चर्चा में बनी हुई है। कंपनी के बोर्ड ने सबको हैरान करते हुए CEO सैम ऑल्टमैन को कंपनी से बाहर कर दिया था।
हालांकि, निवेशकों के दबाव के बाद ऑल्टमैन को वापस कंपनी में लाया गया है।