OpenAI का सोरा को यूट्यूब पर प्रशिक्षण देना माना जाएगा नियमों का उल्लंघन
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI ने हाल ही में सोरा नामक नए AI मॉडल की घोषणा की थी, जो प्रॉम्प्ट से HD वीडियो बना सकता है। अब ब्लूमबर्ग के साथ एक साक्षात्कार में यूट्यूब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नील मोहन ने कहा है कि अगर OpenAI ने सोरा को प्रशिक्षित करने के लिए यूट्यूब वीडियो का उपयोग किया है तो यह प्लेटफॉर्म की नीतियों का उल्लंघन होगा।
प्रशिक्षण के माध्यम कि नहीं हुई पुष्टि
मोहन ने यह पुष्टि नहीं की है कि OpenAI ने अपने टेक्स्ट-टू -वीडियो AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए यूट्यूब का ही उपयोग किया है। दूसरी तरफ, OpenAI ने भी आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया है कि सोरा को कैसे प्रशिक्षित किया गया है। बता दें, सोरा मॉडल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से 1 मिनट की HD वीडियो तैयार करता है और यह प्रॉम्प्ट के आधार पर यह समझता है कि भौतिक दुनिया में वे चीजें कैसे मौजूद हैं।
इनके लिए उपलब्ध है सोरा मॉडल
OpenAI सामान्य यूजर्स के लिए सोरा मॉडल उपलब्ध नहीं करा रही है। कंपनी इसे शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं के एक छोटे समूह के लिए उपलब्ध करा रही है, जो नुकसान और इसके दुरुपयोग की संभावना का आकलन करेंगे। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'सोरा कई पात्रों, खास प्रकार की गति और विषय और बैकग्राउंड के सटीक विवरण के साथ जटिल दृश्य जनरेट करने में सक्षम है।'