
OpenAI ने GPT-4o के लिए जारी किया अपडेट, यूजर्स को मिलेगा और सटीक जवाब
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI ने अपने GPT-4o मॉडल के लिए नया अपडेट पेश किया है।
अब यह मॉडल लंबे और जटिल निर्देशों को पहले से बेहतर तरीके से समझेगा। खासकर जब किसी सवाल में एक से ज्यादा बातें पूछी जाएंगी, तो यह उन्हें सही ढंग से पहचानकर जवाब देगा।
इसके अलावा, तकनीकी और कोडिंग समस्याओं को हल करने की इसकी क्षमता भी अब और मजबूत हो गई है, जिससे यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा।
उपलब्धता
पेड़ यूजर्स के लिए उपलब्ध है अपडेट
OpenAI ने यह अपडेट सबसे पहले उन यूजर्स के लिए जारी किया है, जो इसके लिए भुगतान करते हैं।
ये यूजर्स इसे तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, जो लोग मुफ्त में इसका उपयोग करते हैं, उन्हें यह नया अपडेट कुछ हफ्तों में मिलना शुरू होगा।
इसके अलावा, OpenAI ने चैटबॉट में इमोजी का इस्तेमाल भी कम कर दिया है, ताकि यह ज्यादा पेशेवर और स्पष्ट जवाब दे सके। यह बदलाव इसे ज्यादा उपयोगी और प्रभावी बनाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
The updated GPT-4o is available now to all paid users. Free users will see it over the next few weeks.
— OpenAI (@OpenAI) March 27, 2025
टूल
OpenAI ने इमेज जेनरेशन टूल भी किया लॉन्च
OpenAI ने GPT-4o मॉडल के लिए हाल ही में इमेज जेनरेशन टूल भी लॉन्च किया है।
यह टूल टेक्स्ट के आधार पर जल्दी और बेहतर क्वालिटी की तस्वीरें बना सकता है। पहले के मुकाबले यह ज्यादा सटीक और रचनात्मक इमेज तैयार करता है।
इस नए फीचर से ग्राफिक्स डिजाइनिंग, कंटेंट क्रिएशन और अन्य विजुअल वर्क से जुड़े लोगों को काफी फायदा मिलेगा। OpenAI लगातार अपने मॉडल में सुधार कर रही है, ताकि यूजर्स को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें।