
OpenAI की आबू धाबी में डाटा सेंटर बनाने की योजना, सबसे बड़ा होने का दावा
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI अबू धाबी में एक 5-गीगावाट का डाटा सेंटर कैंपस विकसित करने में मदद करने के लिए तैयार है। यह सुविधा कथित तौर पर 10 वर्ग मील (25.90 वर्ग किलोमीटर) में फैली होगी और 5 परमाणु रिएक्टरों के बराबर बिजली की खपत करेगी। यह OpenAI या उसकी प्रतिद्वंद्वी द्वारा घोषित किसी भी मौजूदा AI इंफ्रास्ट्रक्चर (मोनाको) से बड़ा होगा। इसे अबू धाबी स्थित प्रौद्योगिकी समूह G42 के साथ साझेदारी में विकसित किया जाएगा।
स्टारगेट परियोजना
स्टारगेट परियोजना का हिस्सा होगा यह डाटा सेंटर
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) परियोजना ChatGPT बनाने वाली कंपनी की महत्वाकांक्षी स्टारगेट परियोजना का हिस्सा है, जो जनवरी में घोषित एक संयुक्त उद्यम है। इसके तहत OpenAI, सॉफ्टबैंक और ओरेकल दुनियाभर में विशाल डाटा सेंटर बना सकते हैं, जिसमें AI विकास का सपोर्ट करने के लिए शक्तिशाली कंप्यूटर चिप्स होंगे। अमेरिका में पहला स्टारगेट परिसर है, जो टेक्सास के एबिलीन में विकासाधीन है। इस डाटा सेंटर की क्षमता 1.2-गीगावाट तक पहुंचने की उम्मीद है।
संबंध
2023 से हैं OpenAI के UAE से संबंध
यह परियोजना अमेरिका और UAE के बीच व्यापक AI संबंधों के बीच उभर रही है, जो वर्षों से चल रहे हैं। UAE के साथ OpenAI का संबंध 2023 में G42 के साथ साझेदारी से शुरू हुआ है, जिसका उद्देश्य मध्य पूर्व में AI को बढ़ावा देना है। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने UAE की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह "AI के बारे में तब से बात कर रहा है, जब यह लोकप्रिय नहीं था।"