LOADING...
OpenAI अगस्त ने लॉन्च कर सकती है GPT-5 AI मॉडल
OpenAI अगस्त ने लॉन्च कर सकती है GPT-5 AI मॉडल

OpenAI अगस्त ने लॉन्च कर सकती है GPT-5 AI मॉडल

Jul 25, 2025
10:21 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI इस साल अगस्त में अपना अगला AI मॉडल GPT-5 लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें कुछ अतिरिक्त परीक्षणों के बाद अब इसे अगस्त की शुरुआत में जारी किया जा सकता है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में GPT-5 का जिक्र करते हुए इसकी क्षमताओं की तारीफ की थी। GPT-5 के मिनी और नैनो वर्जन भी आने वाले हैं, जो API के जरिए उपलब्ध होंगे।

खासियत

GPT-5 की क्या खासियतें होंगी?

ऑल्टमैन के अनुसार, GPT-5 में नई रीजनिंग क्षमताएं शामिल हैं, जो इसे पिछले मॉडल्स से अधिक समझदार और उत्तर देने में तेज बनाती हैं। इसमें OpenAI के o3 मॉडल की क्षमताएं भी जोड़ी जाएंगी, जिससे यह एक ही मॉडल में तर्क, भाषा और समझ का बेहतरीन संयोजन देगा। ऑल्टमैन ने GPT-5 की क्षमता को देखकर खुद को AI के मुकाबले बेकार तक बताया, जिससे इसकी प्रभावशीलता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

AGI

AGI की तरफ एक और कदम  

GPT-5 को OpenAI की आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) की दिशा में एक और कदम माना जा रहा है। हालांकि, यह लॉन्च के समय 'गोल्ड लेवल की क्षमता' तक नहीं पहुंचेगा। OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट के बीच साझेदारी को लेकर भी चर्चा है, क्योंकि AGI की घोषणा होने पर माइक्रोसॉफ्ट को अपनी कुछ हिस्सेदारी छोड़नी पड़ सकती है। GPT-5 के लॉन्च से पहले, OpenAI अपना पहला ओपन-वेट AI मॉडल भी जारी कर सकता है, जो GPT-2 के बाद पहली बार होगा।

अन्य

जल्द आ सकता है ओपन लैंग्वेज मॉडल  

GPT-5 से पहले OpenAI एक ओपन लैंग्वेज मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है, जो o3 मिनी जैसा होगा और मजबूत तर्क क्षमताओं से लैस रहेगा। यह मॉडल हगिंग फेस, अज्योर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा। हाल ही में GPT से जुड़े सुरक्षा परीक्षणों के चलते कुछ देरी हुई है, लेकिन उम्मीद है कि नया मॉडल जुलाई के अंत तक आ सकता है। OpenAI इसे AI तकनीक को अधिक पारदर्शी और सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानता है।