आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस लॉन्च करने की तैयारी कर रही OpenAI, सैम ऑल्टमैन ने दी जानकारी
क्या है खबर?
OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि कंपनी अब आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) बनाने के तरीके को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है।
उनका दावा है कि OpenAI इस साल AGI को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। यह तकनीक इंसानों जैसी सोचने और जटिल समस्याओं को हल करने की क्षमता रखेगी।
ऑल्टमैन ने इसे AI तकनीक के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि बताया है।
AGI
AGI की उपयोगिता
OpenAI ने AGI को एक ऑटोनॉमस सिस्टम बताया है, जो आर्थिक रूप से इंसानों से बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम है।
माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, यह AI सिस्टम 100 अरब डॉलर (लगभग 8,500 अरब रुपये) तक मुनाफा कमा सकते हैं।
ऑल्टमैन का मानना है कि ऐसे AI एजेंट जल्द ही कार्यबल का हिस्सा बन सकते हैं। ये कंपनियों की उत्पादकता में बड़ा बदलाव लाने और नए व्यावसायिक मॉडल बनाने में सक्षम हो सकते हैं।
सीमाएं
AI तकनीक की मौजूदा सीमाएं
AI तेजी से विकसित हो रहा है, लेकिन इसमें अभी भी सीमाएं हैं। यह कई बार भ्रम पैदा करता है, गलतियां करता है और संचालन की लागत अधिक होती है।
ऑल्टमैन को भरोसा है कि इन चुनौतियों को जल्द हल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि AI इंसानों को बेहतरीन उपकरण देकर उनके काम को और कुशल बनाएगा।
यह तकनीकी सुधारों के साथ व्यावसायिक क्षेत्रों में भी नए अवसर लाएगा।
जिम्मेदारी
OpenAI की जिम्मेदारी
ऑल्टमैन ने कहा कि OpenAI एक सामान्य कंपनी नहीं है, बल्कि इसका काम दुनिया को बेहतर बनाने की क्षमता रखता है। उन्होंने AI विकास में सतर्कता और सावधानी बरतने पर जोर दिया, ताकि इसके लाभ सभी तक पहुंचे।
उनका मानना है कि आने वाले वर्षों में AI तकनीक का प्रभाव स्पष्ट दिखेगा। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को एक बड़ी जिम्मेदारी और सौभाग्य का अवसर बताते हुए इसके सकारात्मक प्रभाव पर विश्वास जताया।