
OpenAI रोजाना 100 अरब शब्द कर रही जनरेट, कंपनी को और GPU की है जरूरत
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI वर्तमान में रोजाना लगभग 100 अरब शब्द जनरेट कर रही है।
इस बात की जानकारी OpenAI के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर आज (10 फरवरी) एक पोस्ट में दी है।
ऑल्टमैन ने कहा है कि बड़ी संख्या में शब्द जनरेट करने के लिए उन्हें अधिक ग्राफिक्स-प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPU) की आवश्यकता है।
बयान
ऑल्टमैन ने क्या कहा?
ऑल्टमैन ने पोस्ट में लिखा, 'OpenAI अब प्रति दिन लगभग 100 अरब शब्द जनरेट करती है। पृथ्वी पर सभी लोग प्रति दिन लगभग 1 लाख अरब शब्द उत्पन्न करते हैं।'
एक कमेंट के जवाब में उन्होंने कहा कि 1 लाख अरब शब्द तक पहुंचने के लिए अधिक GPU की आवश्यकता है।
जब एक फॉलोवर ने उनसे पूछा कि 700 अरब डॉलर (लगभग 58,110 अरब रुपये) में कितने GPU खरीदे जा सकते हैं तो ऑल्टमैन ने लिखा, 'संभवतः बहुत सारे GPU।'
निवेश
निवेश पाने की प्रयास में ऑल्टमैन
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑल्टमैन एक तकनीकी पहल के लिए धन जुटाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सरकार सहित निवेशकों के साथ बातचीत कर रहे हैं, जो चिप बनाने की क्षमता को बढ़ावा देगा।
कंपनी को इस परियोजना के लिए 500 अरब डॉलर (लगभग 41,507 अरब रुपये) से 700 अरब डॉलर तक निवेश जुटाने की आवश्यकता पड़ सकती है।
ऑल्टमैन ने कई बार कहा है कि OpenAI के पास पर्याप्त GPU नहीं हैं।