OpenAI के बोर्ड पर मुकदमा कर सकते हैं निवेशक, कानूनी सलाहकारों से हो रही बातचीत
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने कुछ दिन पहले सैम ऑल्टमैन को अचानक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पद से हटाकर कंपनी से निकाल दिया था। अब OpenAI के निवेशक इस फैसले को लेकर कंपनी के बोर्ड के खिलाफ मुकदमा करने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए निवेशक कानूनी सलाहकारों के साथ लगातार बातचीत भी कर रहे हैं। फिलहाल यह साफ नहीं है कि निवेशक OpenAI पर मुकदमा करेंगे या नहीं।
निवेशकों को नुकसान का है डर
निवेशकों को डर है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली सबसे बड़ी कंपनी अपने इस फैसले से डूब सकती है, जिससे उनकी तरफ से निवेश किए गए अरबों डूब सकते हैं। बता दें, कंपनी के 49 प्रतिशत हिस्से पर माइक्रोसॉफ्ट का नियंत्रण है। अन्य निवेशकों और कर्मचारियों के पास 49 प्रतिशत हिस्सा है। इसके अतिरिक्त 2 प्रतिशत का स्वामित्व OpenAI की गैर-लाभकारी संस्था के पास है।
कर्मचारियों ने इस्तीफे की दी धमकी
रिपोर्ट के अनुसार, ऑल्टमैन को कंपनी से निकाले जाने के बाद सोमवार (20 नवंबर) को OpenAI के 700 से अधिक कर्मचारियों में से ज्यादातर कर्मचारियों ने इस्तीफा देने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ये सभी कर्मचारी लगातार कंपनी से बोर्ड को बदलने की मांग कर रहे हैं। माना जा रहा की ऑल्टमैन जल्द ही माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हो सकते हैं। उनके साथ OpenAI के कुछ अन्य कर्मचारी भी माइक्रोसॉफ्ट जाएंगे।