Page Loader
OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर 3 और संगठनों ने किया मुकदमा, कॉपीराइट उल्लंघन का लगाया आरोप
OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगा है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर 3 और संगठनों ने किया मुकदमा, कॉपीराइट उल्लंघन का लगाया आरोप

Feb 29, 2024
11:10 am

क्या है खबर?

न्यूयॉर्क टाइम्स के बाद OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर 3 और समाचार संगठनों ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है। द इंटरसेप्ट, रॉ स्टोरी और अल्टरनेट ने न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले में अलग-अलग मुकदमे दायर किए। इन तीनों मामलों पर एक ही कानूनी फर्म लोवी एंड लोवी की तरफ मुकदमा चलाया जा रहा है। OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर AI मॉडल के प्रशिक्षण के दौरान लेखक, शीर्षक और अन्य कॉपीराइट जानकारी को हटाने का आरोप है।

दावा

पब्लिकेशंस का क्या है दावा?

इन पब्लिकेशंस का दावा है कि माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI ने ChatGPT को विकसित और संचालित करने के लिए कॉपीराइट संरक्षित आर्टिकल्स की चोरी की। रॉ स्टोरी ने कहा है कि समाचार संगठनों को ओ के खिलाफ खड़ा होना चाहिए जो डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन कर रही है और पत्रकारों की कड़ी मेहनत से मुनाफा कमा रही है। OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट ने इस मुकदमे को लेकर अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

मुकदमा

पिछले साल न्यूयॉर्क टाइम्स ने किया था मुकदमा 

पिछले साल दिसंबर महीने में न्यूयॉर्क टाइम्स ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर मुकदमा किया था। मुकदमे में न्यूयॉर्क टाइम्स ने इन दोनों कंपनियों पर कॉपीराइट उल्लंघन और अखबार की बौद्धिक संपदा का दुरुपयोग करने का बड़ा आरोप लगाया है। कंपनी ने मुकदमे में दावा किया है कि OpenAI ने ChatGPT को स्मार्ट बनने के लिए उसके द्वारा प्रकाशित लाखों आर्टिकल का उपयोग उसकी अनुमति के बिना किया है। इससे पहले कुछ लेखक भी दोनों कंपनियों पर मुकदमा कर चुके हैं।