
भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस बैंड, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
चाइनीज कंपनी वनप्लस ने अपना पहला फिटनेस वियरेबल वनप्लस बैंड भारत में लॉन्च कर दिया है।
वनप्लस बैंड की कीमत कंपनी ने 2,499 रुपये रखी है और इतनी ही कीमत पर शाओमी का Mi बैंड 5 फिटनेस ट्रैकर मिलता है।
साफ है मार्केट में शाओमी के बैंड से वनप्लस बैंड की सीधी टक्कर होगी।
बजट फिटनेस बैंड रेंज में शाओमी, रियलमी और ऑनर जैसे ब्रैंड्स के बाद वनप्लस ने भी कदम रखा है।
जानकारी
वनप्लस हेल्थ ऐप के साथ करेगा काम
वनप्लस फिटनेस बैंड को स्मार्टफोन में मौजूद वनप्लस हेल्थ ऐप से लिंक किया जा सकेगा। फिलहाल यह ऐप केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, कंपनी यह ऐप जल्द iOS यूजर्स के लिए भी लेकर आएगी।
स्पेसिफिकेशंस
AMOLED डिस्प्ले और दमदार बैटरी लाइफ
फिटनेस बैंड में 1.1 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 126x294 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन के साथ आता है।
ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आने वाला वनप्लस बैंड स्वेट और वॉटर रेसिस्टेंट भी है।
इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और स्लीप ट्रैकर दिए गए हैं।
बैंड में 100mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ वनप्लस 14 दिन तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है।
फीचर्स
ऐसे हैं वनप्लस बैंड के फिटनेस फीचर्स
वनप्लस फिटनेस बैंड के की-स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनीटर करने के लिए SpO2 सपोर्ट मिल जाता है।
इसकी मदद से यूजर्स 24x7 रियल-टाइम हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लीप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।
फिटनेस लवर्स को इस बैंड में कई इनडोर और आउटडोर एक्सरसाइज मोड्स जैसे- आउटडोर रन, इनडोर रन, फैट बर्न रन, आउटडोर वॉक, आउटडोर साइकलिंग, इनडोर साइकलिंग, क्रिकेट और पूल स्विमिंग वगैरह दिए गए हैं।
सेल
इस दिन शुरू होगी सेल
नए वनप्लस बैंड को ऑरेंज, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा और इसकी पहली सेल 13 जनवरी को होगी।
वनप्लस के नए फिटनेस बैंड को ग्राहक शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा कंपनी के ऑनलाइन स्टोर www.oneplus.in से ऑर्डर कर सकेंगे।
बॉक्स में बैंड के साथ ब्लैक कलर का स्ट्रैप मिलेगा। ग्राहक चाहें तो अलग से 399 रुपये में ऑरेंज और ब्लू कलर के स्ट्रैप खरीद सकते हैं।
अंतर
Mi बैंड 5 और वनप्लस बैंड में अंतर
दोनों बैंड्स की कीमत और डिस्प्ले एक जैसा है, लेकिन Mi बैंड 5 के 11 स्पोर्ट्स मोड की टक्कर में वनप्लस बैंड 13 एक्सरसाइज मोड ऑफर करता है।
Mi बैंड 5 में SpO2 मॉनीटर नहीं दिया गया, जबकि वनप्लस बैंड में कैपेसिटिव वियर मॉनीटरिंग सेंसर नहीं मिलता।
Mi बैंड 5 में शाओमी AI वॉइस असिस्टेंट और वीमन हेल्थ टैकिंग का सपोर्ट मिल जाता है।
वनप्लस बैंड में 100mAh और Mi बैंड 5 में 125mAh की बैटरी दी गई है।