केवल प्रो मॉडल्स और ओप्पो फ्लैगशिप फोन्स में मिलेगा खास वनप्लस फीचर, बड़ा बदलाव
क्या है खबर?
चाइनीज टेक कंपनी वनप्लस के डिवाइसेज की पहचान उनमें मिलने वाले फिजिकल अलर्ट स्लाइडर की वजह से भी है।
वनप्लस वन लॉन्च के साथ ही यूजर्स को उनका साउंड प्रोफाइल साइलेंट, वाइब्रेट या रिंग पर करने का विकल्प इस स्लाइडर की मदद से मिलता रहा है।
फोन में ऊपर बाईं ओर मिलने वाले स्लाइडर के साथ डिवाइस अनलॉक करने की जरूरत नहीं पड़ती।
बुरी खबर यह है कि कंपनी के सभी नए फोन्स में अब यह अलर्ट स्लाइडर नहीं मिलेगा।
लीक्स
केवल फ्लैगशिप मॉडल्स में मिलेगा फिजिकल स्लाइडर
टिप्सटर योगेश बरार ने ट्विटर पर बताया है कि वनप्लस अब अपने मिडरेंज और बजट डिवाइसेज में फिजिकल स्लाइडर नहीं देगी।
लीक्स में कहा गया है कि वनप्लस नॉर्ड 2T इस अलर्ट स्लाइडर के साथ आने वाला आखिरी मिड-रेंज डिवाइस होगा।
इसके बाद से वनप्लस के प्रो मॉडल्स और ओप्पो फ्लैगशिप फोन्स में ही अलर्ट स्लाइडर देखने को मिलेगा।
यानी कि वनप्लस 10T को भी बिना इस स्लाइडर के लॉन्च किया जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वनप्लस और ओप्पो दोनों ही कंपनियां BBK इलेक्ट्रॉनिक्स का हिस्सा हैं और इनकी R&D (रिसर्च एंड डिवेलपमेंट) टीम्स साथ मिलकर प्रोडक्ट्स पर काम करती हैं। यही वजह है कि दोनों के डिवाइसेज में एक जैसे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
रेंडर्स
सामने आए वनप्लस 10T के रेंडर्स
मई महीने में लॉन्च हुए लेटेस्ट वनप्लस मिडरेंज फोन वनप्लस नॉर्ड 2T में अलर्ट स्लाइडर दिया गया है।
हालांकि, हाल ही में वनप्लस 10T से जुड़े रेंडर्स भी सामने आए हैं, जिनमें अलर्ट स्लाइडर नहीं दिख रहा।
अब इस अलर्ट स्लाइडर के हटाए जाने से जुड़े लीक्स भी सामने आए हैं।
बता दें, टेक कंपनी ओर से ऐसे किसी बदलाव की बात कन्फर्म नहीं की गई है, इसलिए रिपोर्ट्स पर पूरी तरह भरोसा करना जल्दबाजी होगा।
फायदा
महत्वपूर्ण फीचर है फिजिकल अलर्ट स्लाइडर
सभी स्मार्टफोन्स में यूजर्स को अलग-अलग साउंड प्रोफाइल सेट करने का विकल्प मिलता है और वे साइलेंट, वाइब्रेशन या रिंग में से चुन सकते हैं।
इसके लिए उन्हें स्मार्टफोन अनलॉक कर नोटिफिकेशन बार और सेटिंग्स में जाना पड़ता है और यह प्रक्रिया आसान नहीं है।
वहीं, अलर्ट स्लाइडर के साथ बिना डिवाइस अनलॉक किए या स्क्रीन देखे केवल स्लाइडर की मदद से साउंड प्रोफाइल बदला जा सकता है।
ऑफिस या मीटिंग्स जैसी स्थितियों में यह स्लाइडर बहुत काम आता है।
वजह
कॉस्ट-कटिंग से जुड़ी हो सकती है वजह
वनप्लस के नॉन-प्रो डिवाइसेज से अलर्ट स्लाइडर हटाए जाने की वजह स्मार्टफोन्स बनाने में आने वाली लागत कम करने से जुड़ी हो सकती है।
स्लाइडर के लिए अलग से हार्डवेयर मैकेनिज्म लगाना पड़ता था, जिसे हटाकर कंपनी इनकी कीमत में कटौती कर सकती है।
इसके अलावा कंपनियां उनके डिवाइसेज में कम से कम मूविंग पार्ट्स देना चाहती हैं, जिससे फोन्स के खराब होने की गुंजाइश कम हो।
वहीं, प्रीमियम मॉडल्स की कीमत ज्यादा होने के चलते उनमें स्लाइडर मिलता रहेगा।
स्पेसिफिकेशंस
लीक हुए वनप्लस 10T के स्पेसिफिकेशंस
योगेश बरार ने ऑनसाइटगो के साथ मिलकर वनप्लस 10T के रेंडर्स और की-स्पेसिफिकेशंस भी शेयर किए हैं।
लीक्ड रेंडर्स में फोन ब्लैक कलर में बिना किसी अलर्ट स्लाइडर के दिखा है।
होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन वाले डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलने की बात कही गई है।
डिवाइस में 50MP मेन सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप और 32MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
फोन में 4,800mAh की बैटरी यूजर्स को मिलेगी।