Page Loader
वनप्लस ओपन की कीमत हुई लीक, जानिए इस फोन की क्या है खासियत
वनप्लस ओपन में 4,800mAh की बैटरी मिल सकती है (तस्वीर: ट्विटर/@techdroid_web)

वनप्लस ओपन की कीमत हुई लीक, जानिए इस फोन की क्या है खासियत

Aug 07, 2023
07:13 pm

क्या है खबर?

वनप्लस जल्द ही अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन वनप्लस ओपन भारत समेत दुनिया के अन्य बाजारों में लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है। जाने-माने टिपस्टर योगेश बराड़ के अनुसार, भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 1.2 लाख रुपये से कम होगी। अगर ऐसा होता है तो यह सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 से सस्ता होगा, जिसकी शुरुआती कीमत 1.64 लाख रुपये है।

खासियत

वनप्लस ओपन होगा काफी पतला फोल्डेबल फोन

लीक रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस ओपन अब तक लॉन्च हुए कुछ सबसे पतले फोल्डेबल स्माटफोन्स में से एक होगा। इसके रियर पैनल पर एक लेदर डिजाइन दिया जा सकता है, जिससे पकड़ने में यह अच्छा लुक देगा। पैनल के बाएं तरफ एक अलर्ट स्लाइडर दिया जाएगा, जो किसी फोल्डेबल फोन में आमतौर पर नहीं मिलता है। वनप्लस 11 के समान इसमें गोलाकार रियर कैमरा कटआउट होगा, जिसमें 3 कैमरे होंगे।

फीचर्स

वनप्लस ओपन के संभावित फीचर्स

वनप्लस ओपन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 7.8 इंच की मुख्य और 6.3 इंच की कवर डिस्प्ले मिल सकती है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसे 16GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा। इसके रियर कैमरा सेटअप में 48MP मुख्य और 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ 64MP का एक टेलीफोटो कैमरा होगा। सेल्फी के लिए 32MP कैमरा होगा। इसमें 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी मिल सकती है।