भारतीय मार्केट के लिए नए टैबलेट पर काम कर रही है वनप्लस, अगले साल होगा लॉन्च
क्या है खबर?
स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा नाम बन चुकी वनप्लस अपना पहला टैबलेट जल्द लॉन्च कर सकती है।
कंपनी इस टैबलेट को वनप्लस पैड नाम से लाने वाली है और इसे भारतीय मार्केट के लिए खास तौर से तैयार किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी का पहला टैबलेट अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है।
भारत में टैबलेट्स और लैपटॉप्स की मांग तेजी से बढ़ी है और दूसरी कंपनियां भी नए प्रोडक्ट्स लेकर आई हैं।
रिपोर्ट
सामने आए वनप्लस पैड से जुड़े लीक्स
91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टिप्सटर मुकुल शर्मा की ओर से कहा गया है कि वनप्लस पैड को भारत में 2022 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा।
हालांकि, वनप्लस पैड के कितने मॉडल्स होम कंट्री चीन में लॉन्च होंगे लेकिन भारत में कम से कम एक वनप्लस पैड जरूर लॉन्च किया जाएगा।
नए टैबलेट के डिजाइन या स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है और इसके लिए इंतजार करना होगा।
डिस्प्ले
ऐसा होगा वनप्लस पैड का डिस्प्ले
लीक्स और अफवाहों की मानें तो वनप्लस के नए टैबलेट में 12.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है।
यह डिस्प्ले 1752x2800 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन के साथ आएगा और इसमें 16:10 का आस्पेक्ट रेशियो मिल सकता है।
बड़े साइज वाले वनप्लस पैड डिस्प्ले में बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए 266ppi की पिक्सल डेंसिटी यूजर्स को दी जाएगी।
सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलने का मतलब है कि नया वनप्लस टैबलेट प्रीमियम प्राइस सेगमेंट में उतारा जाएगा।
प्रोडक्ट्स
स्मार्टफोन्स के अलावा नए प्रोडक्ट्स लाई वनप्लस
वनप्लस ने बीते कुछ साल में स्मार्टफोन्स के अलावा दूसरे सेगमेंट्स में भी कदम रखे हैं।
इनमें स्मार्ट टीवी के अलावा वियरेबल डिवाइसेज और ऑडियो प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं।
टेक कंपनी लास वेगस में होने वाले 2022 CES ग्लोबल टेक इवेंट में भी हिस्सा लेने वाली है, जहां कई इनोवेटिव प्रोडक्ट्स देखने को मिल सकते हैं।
इसी इवेंट में कंपनी अपने नए फ्लैगशिप डिवाइसेज वनप्लस 10 और वनप्लस 10 प्रो का टीजर भी शेयर कर सकती है।
लॉन्च
चीन में पहले लॉन्च होंगे नए फोन
पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 10 प्रो को कंपनी पहले चीन में लॉन्च कर सकती है और बाद में दूसरे मार्केट्स में लेकर आएगी।
भारत में वनप्लस की नई फ्लैगशिप सीरीज पहली तिमाही के आखिर में मार्च या अप्रैल महीने में लॉन्च की जाएगी।
वनप्लस 10 और वनप्लस 10 प्रो दोनों मॉडल्स में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिल सकता है।
इन स्मार्टफोन्स में वनप्लस 125W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देने वाली है।
न्यूजबाइट्स प्लस
वनप्लस और ओप्पो आ चुकी हैं एकसाथ
चाइनीज कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी वनप्लस और ओप्पो दोनों कंपनियां एकसाथ आ चुकी हैं।
यानी कि इनकी रिसर्च और डिवेलपमेंट टीमें अब एकसाथ मिलकर नए डिवाइसेज और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी पर काम करेगीं और नए स्मार्टफोन्स मार्केट में उतारे जाएंगे।
यही वजह है कि वनप्लस स्मार्टफोन्स में मिलने वाली ऑक्सीजनOS स्किन में कलरOS से जुड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं और नया वनप्लस-ओप्पो यूनिफाइड OS एक्सपीरियंस यूजर्स को दिया जाएगा।