स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस वनप्लस ऐस प्रो लॉन्च, जानें फोन की कीमत
वनप्लस कंपनी ने चीन में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस ऐस प्रो को लॉन्च कर दिया है, जिसकी बिक्री 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन क्वालकॉम का नवीनतम प्रोसेसर स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 का इस्तेमाल किया है। फोन में 4,800mAh की बैटरी और पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया है। बंता दें, कंपनी ने इससे पहले चीन अप्रैल में वनप्लस ऐस को लॉन्च किया था।
वनप्लस ऐस प्रो में है 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले
वनप्लस ऐस प्रो में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2,412x1,080 पिक्सल, 394 PPI और 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले में 20.1:9 पैनल sRGB/DCI-P3 कलर गेमुट्स, HDR10+ और 720Hz तक टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन में 4,800mAh बैटरी दी गई है, जो 150W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है और इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन का डाइमेंशन 163x75.4x8.8mm और वजन 204 ग्राम है।
वनप्लस ऐस प्रो में है स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल
वनप्लस ऐस प्रो में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर है, जिसे LPDDR5 16GB तक की रैम और 512GB तक की UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित कलरOS 12.1 पर काम करता है और गर्म तापमान को कम करने के लिए VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम 2.0 की सुविधा भी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GNSS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट 2.0 दिया गया है।
वनप्लस ऐस प्रो में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
वनप्लस ऐस प्रो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर, 119.9 डिग्री के फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ f/2.2 लेंस और दो मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में f/2.4 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
जानें क्या है वनप्लस ऐस प्रो की कीमत
चीन में वनप्लस ऐस प्रो को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट 12GB+256GB की कीमत CNY 3,499 (लगभग 41,200 रुपये) है। फोन के 16GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 44,700 रुपये), जबकि टॉप वेरिएंट 16GB+512GB स्टोरेज की कीमत CNY 4,299 (लगभग 50,600 रुपये) है। कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ग्रीन में पेश किया है, जो 15 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।