वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस ऐस किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत

वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस ऐस को चीन में लॉन्च कर दिया है। वहीं, अब 28 अप्रैल को वनप्लस ऐस को भारत में वनप्लस 10R के नाम से रीब्रांड करके लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस का यह पहला फोन है जो 150W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। आइए जानें कि वनप्लस ऐस में क्या-क्या फीचर्स और इसकी कीमत क्या है।
वनप्लस के इस फ्लैगशिप फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही डिस्प्ल में HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। यह स्मार्टफोन दो मॉडल में आएगा- एक 4,500mAh की बैटरी और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ, जबकि दूसरा 5,000mAh की बैटरी और 80W चार्ज के साथ। अन्य स्मार्टफोन्स की तरह वनप्लस 10R भी रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।
वनप्लस ऐस 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 प्रोसेसर मिलता है। फोन 12GB LPDDR5 रैम और 512GB तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में UFS 3.1 का सपोर्ट मिलता है और यह डिवाइस एंड्रॉइड 12 पर आधारित कलर OS 12 के साथ आता है। यह प्रोसेसर 2.85Ghz की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड के साथ आता है। इसे ARM Mali-G610 MC6 GPU के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा।
वनप्लस ऐस स्मार्टफोन के पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के किनारे घुमावदार दिखाए गए हैं, इसके अलावा इस फोन के पीछे वनप्लस का लोगो देखा जा सकता है।
वनप्लस ऐस 5G स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 2499 (लगभग 29,500 रुपये) है। वहीं, 8GB रैम और 256GB वाले स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2699 (लगभग 30,700 रुपये) तय की गई है। इसके अलावा 12GB रैम और 256GB वाले मॉडल की कीमत CNY 2999 (लगभघ 35,400 रुपये) और टॉप मॉडल में 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत CNY 3499 (लगभग 41,300 रुपये) रखी गई है।
साल 2018 मे वनप्लस कंपनी का वनप्लस 6 कम समय में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि 22 दिनों में कंपनी इस हैंडसेट के 10 लाख से ज्यादा यूनिट बेची थी।