पिक्सल 8 प्रो का 'प्रो कंट्रोल्स' फीचर पुराने फोन में भी किया जा सकता है इस्तेमाल
गूगल ने पिक्सल 8 सीरीज के तहत 2 फोन लॉन्च किए। इसमें पिक्सल 8 प्रो महंगा और अधिक फीचर वाला फोन है। पिक्सल 8 प्रो में कैमरे से जुड़ा एक खास फीचर 'प्रो कंट्रोल्स' दिया गया, जो यूजर्स को बेहतर तस्वीर खींचने के लिए एडवांस कैमरा सेटिंग्स प्रदान करता है। अब एक रिपोर्ट में यह बात सामने निकलकर आई है कि यह प्रो कंट्रोल्स फीचर गूगल की टेंसर चिपसेट वाले पुराने पिक्सल फोन पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
पिक्सल 7 प्रो से लेकर पिक्सल 6 तक में इस्तेमाल कर सकेंगे प्रो कंट्रोल्स
पुराने पिक्सल फोन में गूगल पिक्सल 7 प्रो से लेकर पिक्सल 6 तक शामिल हैं, जो गूगल की टेंसर चिप या प्रोसेसर के साथ आते हैं। प्रो कंट्रोल्स यूजर्स को व्हाइट बैलेंस, एक्सपोजर, शैडो ब्राइटनेस, फोकस, शटर स्पीड और ISO सेटिंग्स को मैन्युअल तरीके से एडजस्ट करने में सक्षम बनाता है। इन सभी सेटिंग्स को मैन्युअल तरीके से एडजस्ट करने की सुविधा देने का मतलब है कि इसे प्रोफेशनल कार्यों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
पुराने डिवाइस के लिए ऐसे अनलॉक कर सकते हैं प्रो कंट्रोल्स फीचर
पुराने पिक्सल डिवाइसों पर प्रो कंट्रोल्स को अनलॉक करने के लिए एक विश्वसनीय लीकर ने जानकारी दी है। उनके मुताबिक, पिक्सल 8 में गूगल कैमरा APK वर्जन का उपयोग करके यूजर्स अपने टेंसर चिपसेट से लैस पिक्सल 6 और पिक्सल 7 सीरीज के स्मार्टफोन पर हाई क्वालिटी कैमरा सेटिंग्स को अनलॉक कर सकते हैं। प्रो कंट्रोल्स के साथ कोई व्यक्ति पिक्सल पर ऑटोमैटिक लेंस स्विचिंग को पार कर अपने डिवाइस के कैमरे पर पूरा कंट्रोल्स पा सकता है।
मिल जाते हैं कई फीचर
लीकर बताते हैं कि प्रो कंट्रोल्स फीचर से फोन के कैमरे पर अधिक कंट्रोल्स मिलने के साथ ही 'शूट एंड फॉरगेट' अनुभव भी मिलता है। टेलीफोटो लेंस का कम रोशनी की स्थिति में सक्रिय न होने जैसी मुश्किलों को भी इस फीचर के जरिए पार किया जा सकता है। लीकर की मानें तो प्रो कंट्रोल्स फीचर को गूगल ने सॉफ्टवेयर लॉक के जरिए पिक्सल 8 प्रो तक सीमित किया है। इससे यूजर्स अधिक महंगा मॉडल खरीदने की तरफ बढ़ेंगे।
पिक्सल 8 प्रो का कैमरा
पिक्सल 8 प्रो के कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य लेंस, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल स्नैपर और 30x तक के सुपर रेस जूम के साथ 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में मैजिक एडिटर, बेस्ट टेक, मैजिक इरेजर, फोटो अनब्लर, मोशन ऑटो-फोकस, डुअल एक्सपोजर कंट्रोल्स और लाइव HDR+ जैसे विभिन्न कैमरा फीचर दिए गए हैं।
कम पैसे में मिल रहे अच्छे फीचर
पिक्सल 8 प्रो की शुरुआती कीमत 1,06,999 रुपये है। यदि कोई सिर्फ प्रो कंट्रोल्स फीचर के लिए इतने पैसे खर्च करता तो उसे यही फीचर सस्ते दाम में मिलने वाले पिक्सल 8, पुराने पिक्सल 7 और पिक्सल 6 सीरीज के स्मार्टफोन में भी मिल जाएगा।