3 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा वनप्लस 10T 5G, जानें कैसा होगा फोन
वनप्लस कंपनी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 10T 5G को अगले महीने की शुरूआत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। यह स्मार्टफोन भारत के अलावा ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया जाएगा। फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। यह फोन क्वालकॉम के नवीनतम और सबसे शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है।
कंपनी ट्वीटर पर शेयर की फोन की लॉन्चिंग डेट
वनप्लस ने ट्वीटर पर फोन की लॉन्चिंग डेट शेयर किया है। ट्वीट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 3 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है। यह इवेंट भारत में शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इसके पहले कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड 2T 5G को लॉन्च किया था।
ये रहा वनप्लस कंपनी का ट्वीट
वनप्लस 10T 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 10T 5G फोन में 6.7 इंच की फुल HD+फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 120Hz LTPO 2.0 रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन को स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है, जिसे 16GB तक की रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 12 आधारित ऑक्सीनOS के साथ आ सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2 और USB टाइप-C जैसे फीचर्स मिलेंगे।
वनप्लस 10T 5G में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
वनप्लस 10T 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप हो सकता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और दो मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस हो सकता है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 4,800mAh की बैटरी होगी, जो 150W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
जानें क्या हो सकती है वनप्लस 10T 5G स्मार्टफोन की कीमत
वनप्लस 10T 5G स्मार्टफोन को तीन या दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसका टॉप मॉडल 16GB+512GB स्टोरेज के साथ पेश होगा। फोन की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद है यह फोन 50,000 रुपये से अधिक की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन वनप्लस 10 प्रो का सक्सेर हो सकता है, जिसे साल की शुरूआत में लॉन्च किया गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
मौजूदा समय में वनप्लस कंपनी एशिया-प्रशांत, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और मध्य पूर्व के 38 देशों में अपनी सेवा प्रदान कर रहा है। भारतीय मार्केट में भी वनप्लस के फोन्स को पसंद किया जाता है। 2019 के दौरान वनप्लस की 33 फीसदी बाजार हिस्सेदारी थी।