वनप्लस 10 प्रो का फर्स्ट लुक सामने आया, ऐसे होंगे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
टेक कंपनी वनप्लस ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 10 प्रो को टीज करना शुरू कर दिया है।
कंपनी ने अब चीन में अपने डिवाइस का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें इसका डिजाइन अब तक सामने आए लीक्स और रेंडर्स से मिलता जुलता दिख रहा है।
वनप्लस 10 प्रो का लॉन्च 11 जनवरी, 2022 को हो सकता है लेकिन इसके भारतीय मार्केट में आने को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं है।
डिजाइन
मेटल फ्रेम से जुड़ा कैमरा बंप
वनप्लस के प्रीमियम डिवाइस में चारों ओर मिलने वाला मेटल फ्रेम इसके कैमरा बंप पर कर्व्ड होगा।
इस डिवाइस के रियर पैनल पर मिलने वाला बड़ा कैमरा बंप सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज से प्रेरित लग रहा है।
इस कैमरा पर हैसलब्लेड की ब्रैडिंग की गई है और यह बेहतर मोबाइल फोटोग्राफी का दावा करता है।
मॉड्यूल में तीन कैमरा सेंसर गोल फ्लैश और चौथे 'P2D 50T' सेंसर के साथ दिख रहे हैं।
कलर
दो कलर ऑप्शंस में दिखा नया डिवाइस
वनप्लस ने अपने नए डिवाइस को ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शंस में टीज किया है और इन दोनों में ही मैट ग्लास इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का सिग्नेचर अलर्ट स्लाइडर फ्रेम में दाईं ओर दिख रहा है।
डिवाइस के रियर पैनल पर बीच में कंपनी का लोगो दिया गया है।
बेशक स्मार्टफोन मेकर ने नए फोन के डिजाइन से पर्दा उठाया हो लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।
लीक्स
ऐसे हो सकते हैं वनप्लस 10 प्रो के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस 10 प्रो में 6.7 इंच क्वॉड HD+ AMOLED डिस्प्ले 2K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है।
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसके प्रीमियम फ्लैगशिप में पिछले महीने लॉन्च क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में कम से कम 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा और इसे कई रैम-स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
फोन में 5,000mAh की बैटरी 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है।
कैमरा
50MP मेन कैमरा सेंसर इस्तेमाल करेगी कंपनी
शानदार फोटोग्राफी अनुभव देने के लिए कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस प्राइमरी सेंसर के तौर पर देगी।
इसके साथ 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस 3x जूम के लिए दिया जएगा।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस 10 प्रो में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
डिवाइस में ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर मिलेगा और यह एंड्रॉयड 12 बेस्ड ऑक्सीजन OS के अलावा IP68 रेटिंग के साथ आ सकता है।
सवाल
क्या भारतीय मार्केट में नहीं आएगा वनप्लस 10 प्रो?
वनप्लस 10 प्रो का आधिकारिक लॉन्च कंपनी की होम-कंट्री चीन में 11 जनवरी को हो सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह हैंडसेट चीन में एक्सक्लूसिव तौर से लॉन्च किया जाएगा, यानी कि इस बार भारत, यूरोप या उत्तरी अमेरिका के लिए कोई लॉन्च टाइमलाइन रिलीज नहीं की जाएगी।
हालांकि, भारत वनप्लस के बड़े मार्केट्स में शामिल है इसलिए संभव है कि नए डिवाइस को कंपनी किसी दूसरे नाम से बाद में लॉन्च करे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वनप्लस चाइनीज कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी है और ओप्पो, रियलमी और वीवो की सिस्टर कंपनी है। वनप्लस अब ओप्पो के साथ मिलकर रिसर्च और डिवेलपमेंट का काम कर रही है और कंपनी के फोन्स में जल्द ओप्पो का कलरOS मिलने लगेगा।