स्टोरीज की तरह अब रील्स में भी ऐड्स दिखाएगी इंस्टाग्राम, किया बदलाव
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ऐड्स फॉर रील्स लेकर आई है और लंबे वक्त तक चली टेस्टिंग के बाद इस बदलाव को प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनाया गया है। कंपनी ने चुनिंदा मार्केट्स में कुछ महीने पहले रील्स में ऐड दिखाने की शुरुआत की थी और अब रील्ड ऐड को सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है। ऐप में यूजर्स को स्टोरीज और फीड में पहले ही ऐड्स दिखते थे और अब नए रील्स टैब में भी विज्ञापन दिखाए जाएंगे।
आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
इंस्टाग्राम ने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में इस बदलाव की जानकारी दी और कहा कि इसके साथ बिजनेस बेहतर ढंग से अपनी ऑडियंस तक पहुंच पाएंगे। कंपनी ने लिखा, "इन ऐड्स की मदद से बिजनेसेज को ज्यादा ऑडियंस तक पहुंचने में मदद मिलेगी और यूजर्स को ब्रैंड्स और क्रिएटर्स की ओर से शेयर किया गया नया कंटेंट डिस्कवर करने का विकल्प मिलेगा।" इंस्टाग्राम रील्स ऐड्स वर्टिकल और फुल स्क्रीन होंगे और स्टोरीज में दिखने वाले ऐड्स की तरह ही दिखेंगे।
ट्विटर पर दी जानकारी
हर जगह दिखाए जाएंगे रील्स ऐड्स
रील्स ऐड्स यूजर्स को ऐप के अलग-अलग हिस्सों में दिखाए जाएंगे, जहां से अभी रील्स ऐक्सेस करने का विकल्प मिलता है। रील्स टैब, रील्स इन स्टोरीज, रील्स इन एक्सप्लोर और रील्स इन योर फीड सेक्शन में नए ऐड्स दिखाए जाएंगे। इसके अलावा अगर कोई यूजर स्टोरीज, फीड या एक्सप्लोर सेक्शन में दिख रही रील्स पर टैप करेगा तो उसे फुल व्यू दिखेगा और वह रील्स को वर्टिकली स्क्रॉल भी कर सकेगा।
ऐड को रिपोर्ट या हाइड करने का विकल्प
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को रील्स में दिखने वाले ऐड्स कंट्रोल और मैनेज करने का विकल्प भी देगी। कंपनी ने ब्लॉग में बताया, "ऐप में दिखने वाले दूसरे ऐड्स की तरह यूजर्स को रील्स ऐड्स के लिए भी कुछ कंट्रोल्स दिए जाएंगे।" यानी कि अगर यूजर को कोई ऐड पसंद नहीं आता तो उसे स्किप करने का विकल्प तो मिलेगा ही, मेन्यू पर टैप कर ऐड को हाइड या रिपोर्ट भी किया जा सकेगा।
अपनी डिजिटल शॉप्स खोल पाएंगे क्रिएटर्स
इंस्टाग्राम अब कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स के लिए उनकी डिजिटल शॉप्स शुरू करने का काम भी आसान बनाने जा रही है। अपनी डिजिटल शॉप पर इनफ्लुएंसर्स खुद के प्रोडक्ट्स की सेल कर सकते हैं और उनकी लिस्टिंग करना आसान होता है। बीते दिनों फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि कंपनी इन दिनों एक नए एफिलिएटेड टूल की टेस्टिंग कर रही है। इस टूल की मदद से इंस्टाग्राम यूजर्स को प्रोडक्ट प्रमोशन के बदले भुगतान किया जा सकेगा।
रील्स और वीडियोज के बेहतर इनसाइट्स दिखेंगे
हाल ही में ऐप रील्स और इंस्टाग्राम लाइव वीडियोज के लिए इनसाइट्स विकल्प भी लेकर आई है। नए अपडेट के बाद क्रिएटर्स और बिजनेस बेहतर ढंग से समझ पाएंगे कि इंस्टाग्राम पर उनकी ओर से शेयर किया गया कंटेंट कैसा परफॉर्म कर रहा है। अपडेट के बाद क्रिएटर्स और बिजनेसेज को उनके कंटेंट की रीच और परफॉर्मेंस से जुड़ा पूरा चार्ट दिखाया जाएगा। नए टूल्स में प्लेज, अकाउंट रीच्ड, लाइक्स, कॉमेंट्स, सेव्स और शेयर्स फॉर रील्स जैसे एडवांस्ड मीट्रिक्स दिखाए जाएंगे।