अगली खबर
कंप्यूटर पर अब और आसानी से खेल सकेंगे आईफोन गेम्स, लॉन्च हुआ नया एम्युलेटर
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Mar 13, 2023
03:20 pm
क्या है खबर?
अब आप अपने कंप्यूटर पर पुराने आईफोन गेम्स का भी आनंद ले सकते हैं।
9टू5 मैक के अनुसार, डेवलपर हिकारी नो यम ने 'टच-HLE' नामक एक टूल लॉन्च किया है।
इस टूल की मदद से आप मैक और विंडोज कंप्यूटर पर आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाए गई पुरानी ऐप्स को रन कर सकते हैं।
हालांकि, यह टूल नए और ऐसे कॉम्प्लेक्स गेम नहीं चला सकता, जिनके लिए एडवांस हार्डवेयर की आवश्यकता होती है।
उपयोग
जॉयस्टिक का भी कर सकेंगे उपयोग
इस नए एम्युलेटर के साथ यूजर्स अपने मैक और विंडोज कंप्यूटर पर सुपर मंकी बॉल जैसे आईफोन गेम खेलते समय जॉयस्टिक का भी उपयोग कर सकते हैं।
नए एम्युलेटर को आप विंडोज 11 पर भी आसानी से रन कर सकते हैं। यह म्यूजिक प्ले कर सकता है और टच स्क्रीन को भी सपोर्ट करता है।
एम्युलेटर को आप डेवलपर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।