
न्यू स्टेट मोबाइल के लिए मई अपडेट लाइव, नए मैप्स और हथियारों के अलावा बहुत कुछ
क्या है खबर?
क्राफ्टॉन की ओर से बनाए गए बैटल रॉयल गेम न्यू स्टेट मोबाइल के लिए मई अपडेट एंड्रॉयड और iOS पर लाइव हो गया है।
अपडेट के साथ गेम को मिले एलिमेंट्स में एक नया मैप, नए हथियार, कॉम्बैट लेवलिंग सिस्टम, ऐक्शन फीचर और सर्वाइवर पास शामिल हैं।
नए मैप को अंडरब्रिज नाम दिया गया है और यह राउंड डेथमैच मोड में मिलेगा। इसी मोड में नया कॉम्बैट लेवलिंग सिस्टम भी शामिल किया गया है।
अपडेट
मिड-टू-लॉन्ग रेंज बैटल के लिए नया मैप
न्यू स्टेट मोबाइल 0.9.32 अपडेट के साथ कई बदलाव गेम में देखने को मिले हैं और एक डिजिग्नेटेड मार्क्समैन राइफल (DMR) को गेम का हिस्सा बनाया गया है।
राउंड डेथमैच मोड में मिलने वाले अंडरब्रिज मैप को खास तौर से मिड-टू-लॉन्ग रेंज बैटल्स के लिए डिजाइन किया गया है।
इस मैप में दो वॉचटावर्स भी दिए गए हैं, जिससे प्लेयर्स अपने दुश्मन को दूर से ही देख सकें।
हालांकि, इस नए मैप में केयर पैकेज रीस्पॉन नहीं होंगे।
पॉइंट्स
नया कॉम्बैट लेवलिंग सिस्टम बना गेम का हिस्सा
राउंड डेथमैच मोड में एक नया कॉम्बैट लेवलिंग सिस्टम भी शामिल किया गया है।
इस नए सिस्टम के साथ प्लेयर्स को टीम या राउंड डेथमैच के परिणाम और मैच में उनके प्रदर्शन के हिसाब से कॉम्बैट एक्सपीरियंस पॉइंट्स दिए जाएंगे।
बता दें, जो प्लेयर्स बीच मैच में गेम और अपनी टीम को छोड़ देंगे, उन्हें पॉइंट्स नहीं दिए जाएंगे।
एक खास कॉम्बैट लेवल पर पहुंचने के बाद प्लेयर्स को राउंड डेथमैच प्रीसेट के लिए एक गन कस्टमाइजेशन किट दी जाएगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यू स्टेट मोबाइल गेम 11 नवंबर, 2021 को भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया था। यह गेम साल 2051 में सेटअप किया गया है और इसमें नए मैप के अलावा, नई गाड़ियां, वेपन्स और बेहतर बैटल पास सिस्टम दिया गया है।
गन
अपडेट के साथ गेम का हिस्सा बनी यह गन
अपडेट के साथ गेम में एक नई गन भी शामिल की गई है।
M110A1 नाम की यह गन एक डिजिग्नेटेड मार्क्समैन राइफल (DMR) है और 7.62mm एम्युनेशन इस्तेमाल करती है।
डिवेलपर्स का कहना है कि गेम में मौजूद सभी DMRs में से इसकी बुलेट वेलॉसिटी सबसे ज्यादा है।
गेम डिवेलपर ने बताया, "M110A1 में स्ट्रॉन्ग डैमेज आउटपुट के साथ स्टेबल रीकॉइल का संतुलन मिलता है। इसमें स्कोप, मैगजीन, मजल और चीक पैड स्लॉट जैसे एक्सेसरीज भी लगाए जा सकते हैं।"
ऐक्शन फीचर
पिगीबैक नाम का नया ऐक्शन फीचर मिला
क्राफ्टॉन ने पिगीबैक नाम का एक नया ऐक्शन फीचर भी गेम में शामिल किया है।
इस फीचर की मदद से प्लेयर्स को नॉक्ड-आउट हो चुके दूसरे प्लेयर्स को उठाने और सुरक्षित जगह ले जाने का विकल्प दिया जाएगा।
प्लेयर्स अपने स्क्वॉड के साथियों के अलावा नॉक्ड-आउट होने वाले दुश्मनों को भी पिगीबैक कर पाएंगे।
हालांकि, पिगीबैक ऐक्शन फीचर इस्तेमाल करने के दौरान प्लेयर्स को दूसरे ऐक्शंस करने की सुविधा नहीं मिलेगी।
पास
सर्वाइवर पास वॉल्यूम 7 के साथ नया कैरेक्टर
मई अपडेट न्यू स्टेट मोबाइल गेम खेलने वालों के लिए सर्वाइवर पास वॉल्यूम 7 लेकर आया है।
इस पास के साथ न्यू स्टेट फैक्शन में मिलने वाला पॉल रूबिन कैरेक्टर गेम के मोबाइल वर्जन में देखने को मिलेगा।
प्लेयर्स हर सप्ताह गेमिंग करते हुए पॉल रॉबिन के कॉस्ट्यूम्स और अपियरेंस कमा पाएंगे।
इसके लिए उनके सामने स्टोरी मिशंस पूरे करने की चुनौती होगी। लेटेस्ट अपडेट के साथ गेम के कई बग्स भी फिक्स किए गए हैं।