नेटफ्लिक्स पर आया नया फीचर, अपने आप डाउनलोड हो जाएंगी फिल्में
क्या है खबर?
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल पिछले साल कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान बढ़ा है और कंपनी कई नए फीचर्स लेकर आई है।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग करने वालों के लिए अब डाउनलोड्स मैनेज करना आसान हो जाएगा और 'डाउनलोड्स फॉर यू' फीचर रोलआउट किया गया है।
स्मार्ट डाउनलोड्स फीचर रोलआउट होने के करीब तीन साल बाद नया फीचर आया है, जो यूजर्स की पसंद के हिसाब से टीवी शोज और फिल्मों को अपने आप डाउनलोड कर लेगा।
फीचर
पहले से तय कर पाएंगे स्टोरेज
इंटेलिजेंट फीचर के साथ नेटफ्लिक्स ऐप यूजर की पसंद को समझते हुए रेकमेंडेड टीवी शोज और फिल्में डाउनलोड कर देगी।
नए फीचर के साथ स्टोरेज स्पेस तय करने का विकल्प यूजर्स को दिया जाएगा। यूजर्स तय कर पाएंगे कि उनके डिवाइस में 1GB, 3GB या 5GB (कितना) स्पेस नेटफ्लिक्स डाउनलोड्स के लिए इस्तेमाल होगा।
इतने स्टोरेज स्पेस के लिए नेटफ्लिक्स खुद यूजर्स की पसंद का कंटेंट डाउनलोड कर देगी और बाद में इसे डिलीट किया जा सकेगा।
तरीका
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया फीचर
नेटफ्लिक्स का 'डाउनलोड्स फॉर यू' फीचर फिलहाल केवल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर दिया जा रहा है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको नेटफ्लिक्स ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी।
यह एक ऑप्ट-इन फीचर है, यानी कि यूजर्स को नेटफ्लिक्स ऐप ओपेन करने के बाद 'डाउनलोड्स फॉर यू' सेक्शन में जाकर टॉगल ऑन करना होगा और स्टोरेज स्पेस चुनना होगा।
अगली बार आप जब भी नेटफ्लिक्स ऐप ओपेन करेंगे, आपको ढेर सारे नए शो डाउनलोड्स सेक्शन में नजर आएंगे।
एंड्रॉयड
पहले भी मिले कई एडवांस्ड फीचर्स
एंड्रॉयड यूजर्स को इस साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स ने इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस दिया है और इसके बाद कंपैटिबल डिवाइसेज पर एक्सटेंडेड HE-AAC विद MPEG- D (xHE-AAC) ऑडियो एक्सटेंशंस के साथ कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकेगा।
वहीं, नेटफ्लिक्स ने हाल ही में हिंदी में 'पैरेंटल कंट्रोल' टूल्स की जानकारी भी यूजर्स के लिए शेयर की है।
इसके अलावा ऐप स्लीप टाइमर बटन की टेस्टिंग भी कर रही है, जिससे ऐप तय वक्त बाद अपने आप बंद हो जाएगी।
प्लान
यूजर्स के लिए चार नेटफ्लिक्स प्लान
भारत में यूजर्स चार नेटफ्लिक्स मंथली प्लान्स में से चुन सकते हैं।
पहला मोबाइल ओनली प्लान 199 रुपये का है, जिसमें 480p रेजॉल्यूशन में मोबाइल ऐप पर स्ट्रीमिंग का विकल्प मिलता है।
इसके अलावा बेसिक प्लान 499 रुपये (480p स्ट्रीमिंग) और स्टैंडर्ड प्लान 699 रुपये (फुल HD स्ट्रीमिंग) का है।
सबसे महंगा प्रीमियम प्लान 799 रुपये का है, जिसमें 4K+ HDR कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है।
दुनियाभर में नेटफ्लिक्स का यूजरबेस 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है।