नया स्लीप टाइमर बटन टेस्ट कर रही नेटफ्लिक्स, तय वक्त पर बंद हो जाएगी ऐप
कई बार ऐसा होता है कि यूजर नेटफ्लिक्स पर कोई शो या वेब सीरीज देखते-देखते सो जाते हैं, या फिर सारी रात शो देखते रहते हैं। ऐसी स्थिति से यूजर्स को बचाने के लिए वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स एंड्रॉयड ऐप में नया फीचर टेस्ट कर रही है। यूजर्स अब ऐप में टीवी शोज और मूवीज के लिए स्लीप टाइमर सेट कर सकते हैं और इसके लिए नए बटन की टेस्टिंग की जा रही है।
केवल अडल्ट प्रोफाइल पर मिलेगा विकल्प
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, नया नेटफ्लिक्स फीचर दुनियाभर में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है। यूजर्स से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर बाद में यह फीचर टीवी, डेस्कटॉप और iOS पर भी दिया जाएगा। फिलहाल नया फीचर केवल अडल्ट प्रोफाइल्स में मिल रहा है और किड्स प्रोफाइल में नहीं दिख रहा। नया स्लीप टाइमर बटन ऐप पर स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में दिया गया है।
ऐसे काम करेगा नया फीचर
स्लीप टाइमर बटन में चार विकल्प 15 मिनट, 30 मिनट, 45 मिनट और टीवी शो या फिल्म खत्म होने तक के मिलते हैं और इनमें से एक को चुनना होता है। एक बार तय वक्त खत्म होते ही नेटफ्लिक्स ऐप बंद हो जाएगी। बाय-डीफॉल्ट यह टाइमर ऑफ रहता है। स्लीप टाइमर में विकल्पों के साथ दिखता है कि टीवी शो या मूवी कितनी देर में खत्म होगी, जिसके हिसाब से यूजर्स टाइमर सेट कर सकते हैं।
इन यूजर्स को होगा फायदा
अगर यूजर्स को टीवी शो या मूवी देखते वक्त सो जाने की आदत है तो सारी रात नेटफ्लिक्स वीडियो नहीं चलते रहेंगे और ऐप अपने आप बंद हो जाएगी। इसी तरह यूजर्स को टाइमर की मदद से पता चल जाएगा कि फोन हटाकर सोने का वक्त हो गया है। टेस्टिंग फेज में मौजूद फीचर बाकी यूजर्स तक कब पहुंचेगा, इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। कंपनी इस साल 'शफल प्ले' फीचर भी अपने यूजर्स को दे सकती है।
जल्द मिलेगा शफल प्ले फीचर
नेटफ्लिक्स ने Q4 अर्निंग्स कॉन्फ्रेंस में बताया है कि इस साल शफल प्ले फीचर ज्यादा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जाएगा। नाम से ही साफ है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स की पसंद के हिसाब से पूरी नेटफ्लिक्स फीड को शफल कर शो और मूवीज के सुझाव दिए जाएंगे। नेटफ्लिक्स यह फीचर पिछले साल टेस्टिंग के लिए लेकर आई थी और इसे 2021 में ज्यादा यूजर्स और डिवाइसेज तक पहुंचाया जाएगा।