भारत में लॉन्च हुआ मोटो G42 स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत
लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने G सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। मोटो G42 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार, तो मोटो G62 5G को ब्राजील में लॉन्च किया है। मोटो G42 स्माार्टफोन में कंपनी की तरफ से 6.4 इंच की OLED डिस्प्ले और स्नेपड्रैगन 6 सीरीज की चिप का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा मोटोरोला कंपनी भारत में जल्द ही G सीरीज के तहत मोटो G32 स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने वाली है।
मोटो G42 में है 6.4 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले
मोटोरोला के मोटो G42 स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन (1,080 x 2,400 पिक्सल) और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने स्नेपड्रैगन 680 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जिसे 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 OS पर काम करता है। यह फोन फेस अनलॉक और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी सुविधाओं से लैस है।
मोटो G42 फोन में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
मोटो G42 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W टर्बोचार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है।
मोटो G62 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
मोटो G62 5G में 6.5 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नेपड्रैगन 480+ प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 OS पर बेस्ड MyuX पर काम करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है मोटो G42 की तरह मोटो G62 5G का कैमरा और स्टोरेज एक सामान दी गई है।
जानें क्या होगी मोटो G42 और मोटो G62 5G की कीमत
बता दें, मोटो G42 और मोटो G62 5G की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। मोटो G42 को भारतीय बाजार के लिए ब्लू और रोज कलर में पेश किया गया है। मोटो G62 5G स्मार्टफोन को ब्राजील की बाजार के लिए ग्रेफाइट और ग्रीन कलर में पेश किया गया है। उम्मीद है कंपनी जल्द ही इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा कर देगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
पाउल वी गेल्विन ने साल 1930 में मोटरोला की स्थापना की थी इससे पहले यह कंपनी गैलविन मैन्यूफैक्चरिंग कॉर्पोरेशन के नाम से थी, जिसने 1928 में मोटोरोला नाम से बैटरी एलिमिनेटर को पेश किया था। यहीं से मोटोरोला नाम आया था।