भारत में जल्द लॉन्च होगा मोटो G32 स्मार्टफोन, लीक में हुआ खुलासा
मोटोरोला कंपनी का एक और नया स्मार्टफोन मोटो G32 भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने वाला है। यह स्मार्टफोन G सीरीज के तहत ही मार्केट पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जल्द ही मोटो G32 की एंट्री होगी। इसके साथ ही लीक फीचर्स से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन मोटो E32 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसे मई महीने में यूरोप में लॉन्च किया गया था।
जून या जुलाई में लॉन्च हो सकता है मोटो G32 स्मार्टफोन
Passionate Geekz की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो G32 अगले कुछ दिनों में भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह स्मार्टफोन जून या जुलाई के पहले सप्ताह लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन का कोडनेम "Devon22" है और इसके तीन मॉडल नंबर- XT2235-1, XT2235-2 और XT2235-3 है। मॉडल नंबर XT2235-2 को भारतीय वेबसाइट BIS डेटाबेस पर देखा गया है। इस से साफ हो गया है कि XT2235-2 मॉडल भारत में मोटो G32 नाम से उतारा जाएगा।
मोटो G32 में होगी 6.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले
मोटो G32 में 6.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। मोटो G32 में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा दो-दो मेगापिक्सल का मैक्रो और डेप्थ सेंसर शामिल हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। फोन में 5,000mah की बैटरी होगी, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
मोटो G32 में होगा यूनिसोक T606 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
रिपोर्ट के मुताबिक, मोटोरोला कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में यूनिसोक T606 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 11 OS पर रन कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5, 3.5mm ऑडियो जैक और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल होने की संभावना है।
जानें क्या होगी मोटो G32 स्मार्टफोन की कीमत
कंपनी की तरफ से मोटो G32 स्मार्टफोन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन की कीमत मोटो E32 के सामान हो सकती है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाले मोटो E32 स्मार्टफोन की कीमत 149 यूरो (लगभग 12,000 रुपये) निर्धारित की गई है। यह स्मार्टफोन मिस्टी सिल्वर और स्लेट ग्रे रंग विकल्पों में पेश किया गया है। बता दें, भारत में मोटो E32 को लॉन्च नहीं किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
साल 1973 में पहला मोबाइल फोन अमेरिका में बनाया गया था, जो मोटोरोला कंपनी का था। बता दें कि 3 अप्रैल, 1973 में मोबाइल फोन पर पहली कॉल मार्टिन कूपर ने की थी। मार्टिन कूपर मोटोरोला कंपनी के कर्मचारी थे।