Page Loader
इन टिप्स को अपनाने पर स्मार्टफोन से आएगी शानदार फोटो, नहीं होगी एडिटिंग की जरूरत

इन टिप्स को अपनाने पर स्मार्टफोन से आएगी शानदार फोटो, नहीं होगी एडिटिंग की जरूरत

Jul 08, 2020
03:22 pm

क्या है खबर?

इन दिनों ज्यादातर लोगों को फोटोग्राफी का शौक होता है। इसके लिए सभी एक से एक महंगे और अच्छे स्मार्टफोन्स खरीदते हैं ताकि वे अच्छी फोटो खींच सकें। इतना ही नहीं वे उसे और भी बेहतर बनाने के लिए फोटो एडिट करने वाली ऐप्स का भी यूज करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि बिना उनके भी एक बेहतरीन फोटो ली जा सकती है। ऐसा करने के लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा।

#1

रोशनी का रखें खास ध्यान

कभी भी स्मार्टफोन से फोटो खींचते समय आपको सबसे पहले रोशनी पर ध्यान देना चाहिए। फोटोज को शानदार बनाने के लिए इसका होना जरूरी है। जितनी अच्छी रोशनी होगी, फोटो के रंग उतने ही निखरकर आएंगे। इसके लिए ध्यान रखें कि हमेशा सब्जेक्ट के ऊपर रोशनी पड़नी चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि सब्जेक्ट के अलावा बाकी चीजों पर कम रोशनी हो। इससे आप अच्छी फोटो लें पाएंगे।

#2

कैमरे को स्थिर रखें

कई बार ऐसा होता है कि आप कैमरे से एक साथ जल्दी-जल्दी कई फोटोज खींचते हैं, लेकिन वे ब्लर हो जाती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जल्दबाजी में कैमरा स्थिर नहीं रहता। अगर आप एक अच्छी फोटो खींचना चाहते हैं तो स्मार्टफोन को कैमरे के स्टैंड पर लगाकर रखें ताकि वह स्थिर रहे और आपको फोटो खींचने में कोई परेशानी न हो। वहीं हाथों को स्थिर रखने के लिए कोहनी को शरीर से चिपका लें।

जानकारी

डिजिटल जूम का यूज करने से बचें

अगर आप स्मार्टफोन से फोटो खींच रहे हैं तो ध्यान रखें कि डिजिटल जूम का यूज कम ही करें। इसका यूज करने की जगह अपने सब्जेक्ट को पास लाएं। इससे आपकी फोटो भी अच्छी आएगी और डिजिटल जूम का यूज भी नहीं करना पड़ेगा।

#4

जरूरत पड़ने पर ही फ्लैश का यूज करें

स्मार्टफोन में फोटो खींचने के लिए फ्लैश दिया जाता है, लेकिन जरूरी नहीं है कि हर बार इसका यूज किया जाए। कई बार जो फोटो नेचरल लाइट में आती हैं, वो फ्लैश की रोशनी में नहीं आती। इसलिए जरूरत पड़ने पर ही फ्लैश का यूज करें। कम रोशनी में फोटो लेने कि लिए कैमरा सेटिंग में जाकर एक्सपोजर या ISO को बढ़ा सकते हैं, लेकिन इसे एक सीमा तक ही बढ़ाएं। अधिक बढ़ाने से फोटो खराब हो जाती है।

जानकारी

कैमरे का रेजॉल्यूशन बढ़ाएं

स्मार्टफोन में फोटो की क्वालिटी ज्यादातर उसके रेजॉल्यूशन पर निर्भर करती है। यह जितना ज्यादा होगा फोटो उतनी ही अच्छी आएगी। इसके लिए आप कैमरे की सेटिंग में जाकर इसे बढ़ा सकते हैं और बेहतरीन फोटो ले सकते हैं।