
माइक्रोसॉफ्ट AI फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी आगामी सरफेस लैपटॉप, जानें क्या कुछ मिलेगा नया
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ अपने सरफेस लैपटॉप को अपग्रेड करने की योजना बना रही है।
विंडोज सेंट्रल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी आने वाले सरफेस लैपटॉप को कई सारे खास AI फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी।
आगामी सरफेस प्रो 10 और सरफेस लैपटॉप 6 अगली पीढ़ी की न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) के साथ इंटेल और आर्म-आधारित विकल्पों के साथ आएंगे।
फिलहाल इनकी लॉन्च तिथि को लेकर जानकारी उपलब्ध नहीं है।
चिपसेट
स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आएंगे डिवाइस
रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के आगामी आर्म-आधारित डिवाइस क्वालकॉम के नए स्नैपड्रेगन चिपसेट से लैस होंगे।
कथित तौर पर इसे AI फीचर्स को चलाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट भविष्य के विंडोज अपडेट में जोड़ सकती है।
इन डिवाइसों के इंटेल वेरिएंट में कंपनी के नवीनतम 14वीं पीढ़ी के चिपसेट दिए जा सकते हैं।
आगामी डिवाइस ऐपल सिलिकॉन के समान प्रदर्शन, बैटरी लाइफ और सुरक्षा में सुधार के साथ आएंगे।
फीचर्स
आगामी सरफेस प्रो में मिलेगा ब्राइट डिस्प्ले
सरफेस प्रो 10 में 2,160x1,440 या 2,880x1,920 पिक्सल रेजोल्यूशन, HDR और एंटी-ग्लेयर कोटिंग के साथ एक ब्राइट डिस्प्ले मिलेगी।
सरफेस लैपटॉप 6 में थोड़ी बड़ी 13.8 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जबकि 15 इंच मॉडल का आकार सरफेस लैपटॉप 5 के समान रहेगा।
इसमें बहुत सारे नए पोर्ट भी मिल सकते हैं, जिनमें USB-C के लिए 2, USB-A के लिए 1 और सरफेस कनेक्ट चार्जिंग के लिए 1 शामिल होंगे।
डिवाइस विंडोज कोपायलट कीबोर्ड बटन के साथ आएगा।