
माइक्रोसॉफ्ट 21 मार्च को आयोजित करेगी डिजिटल इवेंट, ये हो सकते हैं ऐलान
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट अगले हफ्ते एक डिजिटल इवेंट आयोजित कर रही है। 'एडवांसिंग द न्यू इरा ऑफ वर्क विद कोपायलट' नाम से यह इवेंट 21 मार्च को आयोजित होगा।
कयास है कि इस इवेंट में कंपनी सरफेस प्रो 10 और सरफेस लैपटॉप 6 पेश कर सकती है। इन्हें विशेष तौर पर एंटरप्राइजेज के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा कंपनी विंडो 11 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) योग्यता जोड़ने की घोषणा कर सकती है।
बदलाव
सरफेस डिवाइस में देखने को मिल सकते हैं ये बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरफेस प्रो 10 और सरफेस लैपटॉप 6 के एंटरप्राइज एडिशन में स्पेसिफिकेशन अपग्रेड किए जा सकते हैं।
यह भी माना जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 10 को OLED स्क्रीन से भी लैस कर सकती है, वहीं सरफेस लैपटॉप 6 के डिजाइन में कई अपडेट देखने को मिल सकती है। कंपनी इसके बेजल्स को पतला कर सकती है और इसके कोनों को थोड़ा घुमावदार किया जा सकता है।
रणनीति
AI एकीकरण पर है माइक्रोसॉफ्ट का ध्यान
माइक्रोसॉफ्ट अब पर्सनल कंप्यूटर में AI को एकीकृत की योजना पर काम कर रही है और आगामी इवेंट इसी के इर्द-गिर्द होगा।
इवेंट के टीजर से भी पता चलता है कि वह कोपायलय, सरफेस और विंडो के जरिये प्रोफेशनल वर्कफ्लो में AI को एकीकृत कर रही है।
यह भी पता चला है कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 के लिए एक AI एक्सप्लोरर विकसित कर रही है। यह यूजर्स की गतिविधियों को ऑर्गेनाइज करेगा।