माइक्रोसॉफ्ट की छंटनी से ये कंपनियां भी प्रभावित, जाएगी सैकड़ों लोगों की नौकरी
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में अपनी गेमिंग डिवीजन से कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है। इस छंटनी के तहत स्काईलैंडर्स निर्माता टॉयज फॉर बॉब से 86 और कॉल ऑफ ड्यूटी: वैनगार्ड बनाने वाली कंपनी स्लेजहैमर गेम्स से भी 76 कर्मचारियों के नौकरी जाने की बात कही गई है। इस साल के शुरुआती महीने में ही वैश्विक स्तर पर गेमिंग सेक्टर से 6,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी हो चुकी है।
माइक्रोसॉफ्ट इतने कर्मचारियों की कर रही छंटनी
माइक्रोसॉफ्ट ने जनवरी के अंत में कहा कि वह X-बॉक्स, एक्टिविजन ब्लिजार्ड और जेनीमैक्स (बेथेस्डा) टीमों से 1,900 नौकरियों की कटौती करेगी। बता दें, कैलिफोर्निया में कंपनियों को 1988 के कानून के कारण कर्मचारियों की कटौती के बारे में 60 दिनों का नोटिस देना अनिवार्य है। फिलहाल इस बात की जानकारी उपलब्ध नहीं है कि छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को कंपनी क्या सहायता प्रदान करेगी। पिछले साल गेमिंग सेक्टर में काम करने वाले 10,500 कर्मचारियों को नौकरी गंवानी पड़ी थी।
पिछले महीने इतने कर्मचारियों की हुई छंटनी
छंटनी ट्रैक करने वाली वेबसाइट लेऑफ्स के आंकड़ों के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच दुनियाभर की 104 टेक कंपनियों ने 28,970 से भी अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है। गूगल ने भी पिछले महीने अपने 1,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है। इस छंटनी के तहत कंपनी पिक्सल, नेस्ट, फिटबिट, गूगल असिस्टेंट और कोर इंजीनियरिंग डिविजन से कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है।