माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कोपायलट ऐप किया लॉन्च, जानिए क्या है इसका काम
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कोपायलट ऐप लॉन्च किया है।
नई ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। यह यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित टूल कोपायलट तक सीधी पहुंच प्रदान करती है।
इसका मतलब है कि अब एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स को कोपायलट ऐप का इस्तेमाल करने के लिए बिंग मोबाइल ऐप का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।
कंपनी जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी कोपायलट ऐप लॉन्च करेगी।
उपयोग
कोपायलट ऐप से क्या कर सकते हैं यूजर्स?
माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट कंपनी का AI-संचालित एक पर्सनल असिस्टेंट है।
कोपायलट चैटबॉट DALL-E 3 का उपयोग करके इमेज बना सकता है। इसके साथ ही यह यूजर्स को OpenAI के GPT-4 मॉडल तक निःशुल्क पहुंच प्रदान करता है।
यह एक ऐसी सुविधा है, जिसके लिए आमतौर पर ChatGPT का उपयोग करते समय भुगतान करने की आवश्यकता होती है।
इसके माध्यम से यूजर्स किसी विषय के कठिन सवालों का भी जवाब प्राप्त कर सकते हैं।
योजना
अपने सभी उत्पादों में कोपायलट को जोड़ रही कंपनी
नई ऐप माइक्रोसॉफ्ट की अपने AI टूल्स को सुव्यवस्थित करने की रणनीति का हिस्सा है।
अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कोपायलट को कंपनी ने जीमेल, कैलेंडर और मैप समेत कई अन्य उत्पादों में जोड़ा है।
आईफोन या आईपैड यूजर्स समर्पित iOS ऐप लॉन्च होने तक बिंग ऐप के माध्यम से कोपायलट सुविधाओं तक पहुंच सकते हैं।
यूजर्स copilot.microsoft.com पर जाकर भी माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट का उपयोग कर सकते हैं।