न्यूयॉर्क के आकाश में उड़ता दिखा तेज रफ्तार उल्कापिंड, लोग सहमे
अमेरिका में स्टेचू ऑफ लिबर्टी के ऊपर बीते दिन (17 जुलाई) सुबह के समय लोगों ने उल्कापिंड देखा। नासा के अनुसार, मंगलवार की सुबह मिडटाउन मैनहट्टन से लगभग 48 किलोमीटर ऊपर एक उल्कापिंड उड़ता हुआ आया और टूट कर बिखर गया। यह उल्कापिंड सुबह करीब 11:15 बजे वायुमंडल से गुजरा था। न्यूयॉर्क में उसी समय लोगों ने आसमान में आग की एक चमक देखी और जमीन को हल्का हिलता हुआ भी महसूस किया।
लोगों ने क्या कहा?
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, इस दुर्लभ घटना को देखने वाले न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और कनेक्टिकट के लोगों ने बताया कि उन्होंने आसमान में आग का गोला फैला हुआ देखा। एक व्यक्ति ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह उल्कापिंड हरे, पीले और सफेद रंग से चमक रहा था। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने को बताया कि तेज गति से चला यह नजारा टुकड़ों में टूटते हुए लगभग 30 सेकंड तक चला।
नासा ने इस घटना को लेकर क्या कहा?
इस घटना को लेकर नासा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, '34,000 मील (करीब 54,717 किलोमीटर) प्रति घंटे की गति से चलते हुए, उल्कापिंड केवल 18 डिग्री के कोण पर नीचे उतरा और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के ऊपर से गुजरते हुए मैनहट्टन के मध्य में 29 मील ऊपर बिखर गया।' विशेषज्ञों का मानना है कि कंपन का संबंध उल्का या किसी अन्य प्राकृतिक घटना से नहीं था। इस घटना में किसी भी नुकसान या चोट की सूचना नहीं मिली है।