
आईपैड यूजर्स के लिए नया इंस्टाग्राम ऐप लॉन्च करेगी मेटा
क्या है खबर?
मेटा एक नया इंस्टाग्राम ऐप लॉन्च करने की योजना बना रही है।
द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, यह ऐप विशेष तौर पर आईपैड के लिए लॉन्च किया जाएगा, क्योंकि फिलहाल आईपैड यूजर्स को आईफोन ऐप का बड़ा वर्जन इस्तेमाल करना पड़ता है।
आईपैड की बड़ी स्क्रीन का सही उपयोग न हो पाने से यूजर्स को अनुभव कमजोर लगता है। इस नए ऐप से इंस्टाग्राम के इस्तेमाल का तरीका आईपैड पर काफी बेहतर हो सकता है।
वजह
टिक-टॉक की कानूनी हालत बनी बदलाव की वजह
रिपोर्ट के अनुसार, मेटा का यह कदम टिक-टॉक की बदलती कानूनी स्थिति से जुड़ा हो सकता है।
अमेरिका में टिक-टॉक पर प्रतिबंध या विनिवेश से जुड़े कानून और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुराने टैरिफ इसे प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में मेटा को लगता है कि आईपैड ऐप लाकर वह बाजार में अपनी स्थिति मजबूत कर सकता है।
एक दशक से आईपैड को नजरअंदाज करने के बाद अब मेटा को इसमें संभावनाएं दिख रही है।
रुख
पहले कर चुके हैं विरोध, अब बदला रुख
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने 2022 और 2023 में स्पष्ट रूप से कहा था कि आईपैड ऐप उनकी प्राथमिकता नहीं है।
उन्होंने कहा था कि टीम छोटी है और ज्यादा जरूरी कामों पर फोकस कर रही है, लेकिन अब रुख बदला है।
सफारी में भी इंस्टाग्राम के वेब ऐप में सुधार हुआ है और स्टेज मैनेजर जैसे फीचर्स ने अनुभव बेहतर किया है, एक समर्पित आईपैड ऐप का इंतजार यूजर्स को लंबे समय से है।