LOADING...
मेटा बंद कर रही अपना डेस्कटॉप मैसेंजर ऐप
मेटा बंद कर रही अपना डेस्कटॉप मैसेंजर ऐप (तस्वीर: अनप्लैश)

मेटा बंद कर रही अपना डेस्कटॉप मैसेंजर ऐप

Oct 17, 2025
11:29 am

क्या है खबर?

मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाली मेटा अपने मैसेंजर ऐप को मैकOS और विंडोज के लिए बंद कर रही है। कंपनी ने पुष्टि की है कि ऐप 15 दिसंबर से पूरी तरह से बंद हो जाएगा। इसके बाद यूजर्स को मैसेंजर की चैट एक्सेस करने के लिए फेसबुक ऐप या वेबसाइट का उपयोग करना होगा। यानी अब डेस्कटॉप पर सीधे मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल संभव नहीं रहेगा और सभी चैट्स वेब या मोबाइल प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध होंगी।

नोटिफिकेशन 

बंद होने की जानकारी और नोटिफिकेशन 

मेटा ने कहा है कि ऐप बंद होने से पहले यूजर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा। 15 दिसंबर के बाद ऐप खोलने पर कोई भी चैट एक्सेस नहीं की जा सकेगी। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि सुरक्षित स्टोरेज चालू करना और पिन कोड जोड़ना जरूरी होगा। इससे आपकी चैट सुरक्षित रूप से स्टोर रहेगी और किसी भी डेटा की हानि नहीं होगी। यूजर अपनी प्रोफाइल सेटिंग्स में जाकर यह सुनिश्चित कर सकते हैं।

सेटिंग्स 

सुरक्षित स्टोरेज और सेटिंग्स 

चैट को सुरक्षित रखने के लिए यूजर को अपने अकाउंट में सुरक्षित स्टोरेज चालू करना होगा, जिसके लिए प्रोफाइल फोटो पर गियर आइकन पर क्लिक करें। गोपनीयता और सुरक्षा में जाकर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट पर जाएं और फिर मैसेज स्टोरेज चुनकर सुरक्षित स्टोरेज टॉगल ऑन करें। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि आपके सभी मैसेज सुरक्षित रूप से स्टोर हों और डेस्कटॉप ऐप बंद होने के बाद भी आपकी चैट उपलब्ध रहे।

Advertisement

इतिहास

मेटा का मैसेंजर का इतिहास

मेटा ने 2014 में मैसेंजर को फेसबुक से अलग किया था, ताकि यूजर को सरल और केंद्रित मैसेजिंग अनुभव मिल सके। बाद में मैसेंजर और इंस्टाग्राम डायरेक्ट को जोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन 2023 में इसे बंद कर दिया गया। डेस्कटॉप ऐप बंद करने का कारण यह माना जा रहा है कि अधिकतर लोग मोबाइल ऐप्स या वेबसाइट का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, इसलिए डेस्कटॉप ऐप अब कम उपयोग में है।

Advertisement