यूरोपीय संघ के सदस्यों ने AI कानून बनाने पर पहली बार जताई सहमति, जानें इसके मायने
यूरोपीय संघ (EU) के सदस्यों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग को नियंत्रित करने के नियम पर एक समझौता किया है। EU सदस्य जल्द ही AI से जुड़े यूजर्स के नुकसान को नियंत्रित करने के लिए AI एक्ट बना लेंगे, जो वैश्विक स्तर पर ऐसा पहला कदम होगा। यूरोपीय संसद और ब्लॉक के 27 सदस्य देशों के वार्ताकारों ने करीब 13 घंटे की लंबी बातचीत के बाद इस समझौते पर अपनी सहमति व्यक्त की है।
यूरोपीय संसद ने समझौते पर क्या कहा?
AI से जुड़े इस समझौते को लेकर यूरोपीय संसद ने एक बयान में कहा, "इस समझौते का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इनोवेशन को बढ़ावा देने और यूरोप को क्षेत्र में अग्रणी बनाने के साथ-साथ मौलिक अधिकार, लोकतंत्र, कानून का शासन और पर्यावरणीय स्थिरता उच्च जोखिम वाले AI से सुरक्षित रहें।" संसद ने यह भी कहा है कि इससे नागरिकों को AI सिस्टम के बारे में शिकायत करने का अधिकार मिलेगा, जो उनके अधिकारों को प्रभावित करते हैं।
अगले साल बन सकता है कानून
AI के लिए कानून बनाने पर सहमति व्यक्त करने के बाद यूरोपीय संसद में अगले साल की शुरुआत में इस पर एक मतदान हो सकता है। समझौते के बाद मतदान एक औपचारिकता ही है, लेकिन इसके बाद ही कानून बनेगा। प्रस्तावित नियमों के मुताबिक, मनुष्य के व्यवहार, विचार या निर्णयों को ढालने, मनुष्य की कमजोरियों का फायदा उठाने, उन्हें निशाना बनाने और सार्वजनिक निगरानी करने वाले AI सिस्टमों पर रोक लगाई जाएगी।