सैम ऑल्टमैन को OpenAI से निकाले जाने में थी मीरा मूर्ति की भूमिका- रिपोर्ट
क्या है खबर?
सैम ऑल्टमैन को 3 महीने पहले OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद से हटा दिया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद उन्हें वापस से उसी पद पर कंपनी में शामिल कर लिया गया।
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑल्टमैन को कंपनी से बाहर करने में OpenAI की मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO) मीरा मूर्ति की अहम भूमिका थी।
बता दें, ऑल्टमैन के बाहर निकलने के बाद मूर्ति को अंतरिम CEO नियुक्त किया गया था।
चर्चा
मूर्ति ने बोर्ड से की थी चर्चा
रिपोर्ट में कहा गया है कि मूर्ति ने ऑल्टमैन को एक निजी ज्ञापन लिखकर उनके प्रबंधन पर सवाल उठाया और बोर्ड के साथ चिंताओं को साझा किया। बोर्ड के साथ मूर्ति की चर्चा से संकेत मिलता है कि ऑल्टमैन को बाहर करने में उनका संबंध था।
OpenAI के सह-संस्थापक और मुख्य वैज्ञानिक इल्या सुतस्केवर ने भी उसी समय इसी तरह की चिंता व्यक्त की और उन्होंने ऑल्टमैन के जोड़-तोड़ वाले व्यवहार के इतिहास को बताया था।
घटना
माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होने वाले थे कर्मचारी
ऑल्टमैन को नौकरी से निकालने के बाद OpenAI ने एक बयान में कहा था कि उन्हें अब कंपनी का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता पर भरोसा नहीं है। इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने ऑल्टमैन के वापस न आने पर कंपनी छोड़ने और माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होने की धमकी दी थी।
हालांकि, घटना के 5 दिन बाद ऑल्टमैन को CEO पद पर बहाल कर दिया गया। ऑल्टमैन ने वापस लौटने के बाद पिछले बोर्ड सदस्यों को निकाल दिया।