Page Loader
ऐपल ने रोकी कई स्मार्टवॉचेज की बिक्री, पुराने मॉडल की रिपेयर भी पड़ेगा असर
ऐपल ने रोकी कई स्मार्टवॉचेज की बिक्री

ऐपल ने रोकी कई स्मार्टवॉचेज की बिक्री, पुराने मॉडल की रिपेयर भी पड़ेगा असर

Dec 22, 2023
10:03 am

क्या है खबर?

ऐपल ने वॉच सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 की ऑनलाइन बिक्री रोक दी है। कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से अब इन्हें नहीं खरीदा जा सकेगा। हालांकि, ऑफलाइन स्टोर और रिटेलर स्टोर पर ये 24 दिसंबर तक उपलब्ध रहेंगी। ऐपल ने यह फैसला इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन (ITC) की तरफ से लगाए गए प्रतिबंध के लागू होने से पहले लिया है। इस फैसले का असर सिर्फ नई बिक्री पर ही नहीं बल्कि पुरानी वॉचेज के रिपेयर पर भी पड़ रहा है।

विवाद

पेटेंट विवाद के कारण रोकी गई सेल 

ITC ने अपने आदेश में कहा कि ऐपल वॉच में मिलने वाला SpO2 सेंसर मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कंपनी मेसिमो के पेटेंट का उल्लंघन करता है। इसके बाद ITC ने ऐपल वॉच की बिक्री पर 26 दिसंबर से प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। 2020 में लॉन्च हुई ऐपल वॉच सीरीज 6 के बाद से कंपनी के हर फ्लैगशिप मॉडल में यह सेंसर आता है। हालांकि, ऐपल उन स्मार्टवॉच की बिक्री जारी रख सकेगी, जिनमें SpO2 सेंसर नहीं है।

असर

इस प्रतिबंध का और क्या असर? 

इस प्रतिबंध का असर पुरानी स्मार्टवॉच की रिपेयर पर भी पड़ रहा है। ऐपल ने अपने ग्राहकों को बता दिया है कि यह प्रतिबंध लागू रहने तक ऐपल वॉच सीरीज 6 के बाद आए ऐसे मॉडल की हार्डवेयर रिपेयरिंग नहीं हो सकेगी, जिनकी वारंटी समाप्त हो गई है। हालांकि, जिन ग्राहकों के प्रोडक्ट वारंटी के अंदर है, उन पर इसका असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने कहा कि वह प्रतिबंध हटने पर ग्राहकों को सूचित कर देगी।