मेड बाय गूगल कार्यक्रम 2024 आज होगा आयोजित, कंपनी करेगी ये बड़ी घोषणाएं
टेक दिग्गज कंपनी गूगल आज (13 अगस्त) रात अपने मेड बाय गूगल कार्यक्रम 2024 को आयोजित करने वाली है। मेड बाय गूगल कार्यक्रम का आयोजन माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में किया जाएगा। भारतीय समयानुसार कार्यक्रम आज रात 10.30 बजे से शुरू होगा। आप लॉन्च इवेंट को मेड बाय गूगल यूट्यूब चैनल पर जाकर लाइव देख सकते हैं। इस कार्यक्रम में गूगल पिक्सल 9 सीरीज समेत कई अन्य सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को लॉन्च करने वाली है।
पिक्सल 9 सीरीज में क्या कुछ मिलेगा?
रिपोर्ट के अनुसार, पिक्सल 9 के रियर पैनल पर 50MP का मुख्य और 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल होगा। पिक्सल 9 प्रो में 6.3 इंच की डिस्प्ले और 16GB रैम होने की अफवाह है। कैमरा सेटअप में 48MP का टेलीफोटो और 42MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। पिक्सल 9 प्रो XL में 6.9 इंच की डिस्प्ले और 50MP का मुख्य कैमरा होगा। पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में 8.0 इंच की इनर और 6.3 इंच की कवर डिस्प्ले होगी।
वॉच और बड्स भी होंगे लॉन्च
आज कार्यक्रम में पिक्सल वॉच 3 भी लॉन्च की जाएगी। यह 2 आकारों (41 मिमी और 45 मिमी) में उपलब्ध होगी। इसकी डिस्प्ले 2,000 निट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट कर करेगी। इसमें नए हेल्थ फीचर्स मिल सकते हैं। बड्स प्रो 2 के नए डिजाइन किए गए केस, बेहतर बैटरी लाइफ और बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ आने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में आज एंड्रॉयड 15 और जेमिनी AI के बारे में भी गूगल बड़ी घोषणाएं करेगी।